Home Recipes बच्चों के लिए बनाए मूंगफली सूजी का हलवा

बच्चों के लिए बनाए मूंगफली सूजी का हलवा

0
बच्चों के लिए बनाए मूंगफली सूजी का हलवा
Tasty Potato Made Fast HINDI

SUJI KA HALWA

सबगुरु न्यूज़: सूजी के हलवे से भी टेस्टी और मजेदार मूंगफली सूजी का हलवा बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए 80 ग्राम सूजी, 200 ग्राम चीनी, 80 ग्राम भुने हुए मूंगफली, 80 ग्राम घी, 2 से 3 टेबल स्पून किशमिश, 10 से 12 काजू, 10 से 12 बादाम, 5 इलाइची की जरूरत पड़ेगी सबसे पहले मूंगफली का पेस्ट बनाइए, मिक्सर जार में भुने मूंगफली के दाने और ¼ कप पानी डाल कर बारीक़ पेस्ट बना लीजिए|

VIDEO: दूल्हे ने शादी के मंडप में दुल्हन के साथ किया

बादाम लम्बाई में काट लीजिए कुछ काजू को 6 से 7 टुकड़े करते हुए काट लीजिए और बाकि को 2 टुकड़ो में गार्निशिंग के लिए काट कर रख दीजिए इलायची को छील कर पाउडर बना लीजिए किशमिश के डंठल तोड़ कर धो लीजिए|

VIDEO: पिता ने अपनी तीन बेटियों का रेप करा

अब गैस जला कर पैन गरम कीजिए और इसमें आधा घी डाल दीजिए घी गर्म होने पैन में सूजी डाल दीजिए कलछी की मदद से सूजी को गोल्डन ब्राउन होने तक चलाते रहे गोल्डन ब्राउन होने पर गैस बंद कर दीजिए भुनी हुई सूजी को अलग प्लेट में निकाल ले पैन में 2 टेबल स्पून घी डाल दीजिए गर्म घी में मूंगफली का पेस्ट डाल दीजिए और इसे कलर बदलने तक चलाते रहे इसे मध्यम आंच में भुने मूंगफली के पेस्ट से घी अलग होने पर पेस्ट भूनकर तैयार है इसे मूंगफली के पेस्ट में भून कर रखी हुई सूजी डाल कर मिक्स करे 2 कप पानी और चीनी भी डाल कर इसे मिक्स कर दीजिए हलवे को धीमी और मध्यम आंच पर सूजी के पानी को सोख कर फूल जाने तक पकने दीजिए|

VIDEO: Boss ने अपनी सेकेट्री पर गन्दी नज़र डाली उसके बाद दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ 

सूजी में उबाल आने के बाद कटे हुए थोड़े से काजू, बादाम, किशमिश और इलायची पाउडर हलवे में डाल कर मिला दीजिए और हलवे को गाढ़ा होने तक पका लीजिए इसके बाद एक चम्मच घी डाल कर मिक्स करे इसे एक प्लेट में निकाल दीजिए गार्निश करने के लिए घी, बारीक़ कतरे हुए काजू और बादाम डाल कर गार्निश करे|

VIDEO: water park में लड़की ने किया अश्लील काम सब देखते रह गए

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE