Home Rajasthan Ajmer लोकार्पण के बाद पहला एयर क्राफ्ट किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरा

लोकार्पण के बाद पहला एयर क्राफ्ट किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरा

0
लोकार्पण के बाद पहला एयर क्राफ्ट किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरा
Kishangarh Airport : First trial flight by Zoom airways

अजमेर। लोकार्पण के बाद मंगलवार 24 अक्टूबर 2017 को जूम एयरवेज का पहला एयर क्राफ्ट किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरा। इस एयरवेज में अजमेर के जनप्रतिनिधि दिल्ली से रवाना होकर अजमेर पहुंचे यहां उनका पर्यटन मंत्री कृष्णेंद्र कौर ने राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया। किशनगढ़ एयरपोर्ट का 13 दिन पूर्व लोकार्पण किया गया था।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रयासों से किशनगढ (अजमेर) एयरपोर्ट पर दिल्ली से अजमेर पहली हवाई यात्रा कर आने वाले यात्रियों में पंचायतीराज एवं शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव एवं केकड़ी विधायक शत्रुध्न गौतम, संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक सुरेशसिंह रावत, ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत, किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी सहित एक दर्जन से अधिक यात्री शामिल थे।

Kishangarh Airport : First trial flight by Zoom airways
Kishangarh Airport : First trial flight by Zoom airways

प्रथम हवाईयात्रा में आने वाले जनप्रतिनिधियों का पर्यटन मंत्री कृष्णेंद्र कौर सहित अजमेर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरक्राफ्ट से उतरते वक्त सभी विधायक एवं मंत्रियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। आखिर अजमेर की जनता का देखा सपना साकार हो रहा था।

एयरक्राफ्ट में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे इन सभी का स्वागत पर्यटन मंत्री ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार किया इस दौरान मंत्री ने कहा कि अजमेर में एयरपोर्ट का शुभारंभ होने से अजमेर में धार्मिक पर्यटन के साथ जिले के उद्योग एवं व्यवसाय को फायदा मिलेगा।