Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एमटीवी स्पिल्ट्सविला को फिर होस्ट करेंगी सनी लियोनी - Sabguru News
Home Entertainment एमटीवी स्पिल्ट्सविला को फिर होस्ट करेंगी सनी लियोनी

एमटीवी स्पिल्ट्सविला को फिर होस्ट करेंगी सनी लियोनी

0
एमटीवी स्पिल्ट्सविला को फिर होस्ट करेंगी सनी लियोनी
sunny leone to host MTV splitsvilla again
sunny leone to host MTV splitsvilla again
sunny leone to host MTV splitsvilla again

मुंबई। बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी एक बार फिर से रियलिटी शो एमटीवी स्पिल्ट्सविला के आगामी संस्करण को होस्ट करती नजर आ सकती हैं।

सनी लियोनी ने एमटीवी एमटीवी स्पिल्ट्सविला सीजन -7 को होस्ट किया था। वह इस शो के आठवें संस्करण की एक बार फिर मेजबानी करती दिखाई देंगी।

उन्होंने कहा हां, मैं एक बार फिर एमटीवी स्पिल्ट््सविला में सह मेजबान की भूमिका निभाने जा रही हूं। एमटीवी के साथ काम करना हमेशा ही अच्छा होता है।

पिछले संस्करण में शो की मेजबानी कर बहुत अच्छा लगा। सनी ने कहा कि मैं यह जानकर बहुत रोमांचित थी कि यह शो पिछले साल शीर्ष पर था।

इस बार जब एमटीवी ने दोबारा मुझसे इस शो की मेजबानी करने के लिए संपर्क किया तो मैंने हां कर दी। यह संस्करण प्यार और रोमांस से भरा हुआ होगा।

मुझे यकीन है कि मेरे प्रशंसक एक बार फिर मुझे इस शो पर देखकर उत्साहित होंगे।