Home Health Beauty And Health Tips बेहतर सेक्स के लिए मैराथन धावक से करें शादी

बेहतर सेक्स के लिए मैराथन धावक से करें शादी

0
बेहतर सेक्स के लिए मैराथन धावक से करें शादी
marathon runners get more dates and have higher sex drive, say researchers
marathon runners get more dates and have higher sex drive, say researchers
marathon runners get more dates and have higher sex drive, say researchers

लंदन। मानव जाति के विकासवादी दृष्टिकोण से देखें तो अधिक ‘प्रजनन क्षमता’ वाले पुरुष लंबी दूरी तक दौडऩे में बेहतर साबित होते हैं और आदिकाल में महिलाएं इस तरह की क्षमता वाले पुरुषों का सेक्स के लिए चयन किया करती थीं। एक ताजा शोध में यह खुलासा किया गया है।

उंगलियों की लंबाई को हार्मोन की संख्या का मानक मानकर मैराथन धावकों पर किए गए एक हालिया शोध में पाया गया कि यौन उत्तेजना अधिक महसूस करने वाले व्यक्ति लंबी दूरी के बेहतर धावक होते हैं।

marathon runners get more dates and have higher sex drive, say researchers
marathon runners get more dates and have higher sex drive, say researchers

कैंब्रिज विश्वविद्यालय के मुख्य शोधकर्ता डैनी लॉन्गमैन के अनुसार पुरुषों में लंबी दूरी तक दौडऩे की क्षमता का संबंध प्रजनन क्षमता से पाए जाने से यह संभावना व्यक्त की जा सकती है कि आदिकाल में शिकारी जीवन व्यतीत करने वाले समाज में महिलाएं अपने लिए बेहतर प्रजनन क्षमता वाले पुरुषों की खोज के लिए उनकी दौडऩे की क्षमता पर नजर रखती रही होंगी।

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार शिकार पर जीवन व्यतीत करने वाले युग में संभव है कि महिलाएं सेक्स के लिए ऐसी क्षमता वाले पुरुषों का चयन करती रही हों, क्योंकि ज्यादा मात्रा में भोजन प्राप्त करने के लिए शिकार पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए उनका बिना थके लंबी दूरी तक पीछा करना होता है, जो बेहद थका देने वाला होता है।

गर्भावस्था के दौरान सेक्स हार्मोन ‘टेस्टोरॉन’ की मात्रा जिन शिशुओं में अधिक पाई जाती है, वे बड़े होकर अधिक यौन क्षमता वाले पुरुष बनते हैं और उनमें स्पर्म की मात्रा भी अधिक होती है, साथ ही उनके हृदय की कार्यक्षमता भी बेहतर होती है।

इस अध्ययन के लिए अब तक किसी भी तरह के शोध की अपेक्षा सर्वाधिक संख्या में लंबी दूरी के धावकों के नमूने लिए गए। इसके लिए लॉन्गमैन और अन्य शोधकर्ताओं ने धावकों की दो विशेष उंगलियों, जिन्हें 2डी:4डी अनुपात के नाम से भी जाना जाता है, की लंबाई के आंकड़े इकट्ठे किए। यह शोध ‘प्लोस वनÓ नामक शोध पत्रिका के ताजा अंक में प्रकाशित हुआ है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here