Home UP Ayodhya श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की छत के कपड़े को बदलने की अनुमति

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की छत के कपड़े को बदलने की अनुमति

0
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की छत के कपड़े को बदलने की अनुमति
supreme court allows repairing of covers and providing other facilities at makeshift ram lalla temple in ayodhya
supreme court allows repairing of covers and providing other facilities at makeshift ram lalla temple in ayodhya
supreme court allows repairing of covers and providing other facilities at makeshift ram lalla temple in ayodhya

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि में अस्थायी मंदिर की छत पर लगे कपड़े को बदलने के लिए अपनी अनुमति दे दी है। न्यायालय ने इस काम की निगरानी के लिए फैजाबाद के जिलाधिकारी को नियुक्त किया हैं। 

सुप्रीमकोर्ट ने सोमवार को दिए अपने आदेश में अस्थायी मंदिर की छत के कपडे को बदलने के निर्देश दे दिए हैं। न्यायालय ने कहा है कि अस्थायी छत को बदलने के काम को स्थानीय न्यायालय के दो वरिष्ठ  न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जाए।

 

supreme court allows repairing of covers and providing other facilities at makeshift ram lalla temple in ayodhya
supreme court allows repairing of covers and providing other facilities at makeshift ram lalla temple in ayodhya

जानकारी हो कि इससे पहले गत शुक्रवार को सुप्रीमकोर्ट ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान श्रीराम जन्मभूमि के समीप सुविधाओं की कमी की ओर दिलाते हुए कहा था कि दोनों सरकारें श्रीराम जन्मभूमि स्थल के समीप यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने पर विचार करें।

इससे पहले भी अदालत ने भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी पर केंद्र से जवाब देने को कहा था। स्वामी ने कहा था कि तीर्थयात्री पीने का पानी व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की अपर्याप्त व्यवस्था से तीर्थयात्रियों को कठिनाई होती हैI