Home Delhi न्यायाधीश भ्रष्टाचार मामले में एसआईटी जांच की याचिका खारिज

न्यायाधीश भ्रष्टाचार मामले में एसआईटी जांच की याचिका खारिज

0
न्यायाधीश भ्रष्टाचार मामले में एसआईटी जांच की याचिका खारिज
Supreme Court rejects plea for SIT probe into alleged judicial corruption
Supreme Court rejects plea for SIT probe into alleged judicial corruption
Supreme Court rejects plea for SIT probe into alleged judicial corruption

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को ओडिशा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के कथित भ्रष्टाचार मामले की जांच एसआईटी से कराने की याचिका खारिज कर दी और कहा कि इस पूरे विवाद से न्यायपालिका की छवि को नुकसान पहुंचा है और इसकी ईमानदारी पर सवाल खड़े हुए हैं।

न्यायाधीश आर. के. अग्रवाल, न्यायाधीश अरुण मिश्रा और न्यायाधीश ए.एम. खानविलकर की पीठ ने कहा कि संस्थान की ईमानदारी को लेकर बेवजह का संदेह पैदा हुआ। वकील कामिनी जयसवाल ने इस संबंध में याचिका दाखिल की थी।

न्यायाधीश मिश्रा ने समीक्षा करते हुए कहा कि शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीश समेत कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और वकील प्रशांत भूषण व जयसवाल समेत सभी से उम्मीद की जाती है कि वे सर्वोच्च न्यायालय के कल्याण के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। न्यायालय ने यह भी कहा कि इस मामले में बिना तथ्यों की जांच किए अनावश्यक लांछन लगाए गए।