Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाली जेल से भागा सुरेन्द्रसिंह, सांचौर से दस्तयाब - Sabguru News
Home India City News पाली जेल से भागा सुरेन्द्रसिंह, सांचौर से दस्तयाब

पाली जेल से भागा सुरेन्द्रसिंह, सांचौर से दस्तयाब

0
पाली जेल से भागा सुरेन्द्रसिंह, सांचौर से दस्तयाब

yuपाली/सिरोही। सिरोही की जेल में बंद सुरेन्द्रसिंह पाली से भागा और जालोर जिले की सांचोर तहसील के लाछीवाड़ा गांव से शनिवार को दस्तयाब कर लिया गया है। पांच दिन की मशक्कत के बाद पाली पुलिस ने जालोर पुलिस का सहयोग लेकर उसे एक खेत में सोते हुए पकड़ लिया धर दबोचा। सुरेन्द्रसिंह पांच दिन पहले राजस्थान रोडवेज की बस से चालानी गार्ड को गोली मारकर फरार हो गया था।
सुमेरपुर पुलिस उप अधीक्षक अमरसिंह चम्पावत ने बताया कि 25 अगस्त को हत्या व हत्या के प्रयासों के मामलों में सिरोही कारागार में बंद नोवी निवासी सुरेंद्रसिंह पुत्र भवानीसिंह को चालानी गार्ड टीकमदान व सुभाष विश्नोई पाली न्यायालय में पेशी के लिए ले गए थे। लौटते समय वे लोग राजस्थान रोडवेज की बस में सिरोही आ रहे थे।

सांडेराव से थोड़ा आगे जाते ही फोरलेन पर बस में सवार दो युवक परिचालक से झगड़ा करने लगे एवं इस दौरान उनमें से एक ने कांस्टेबल टीकमदान के पैर पर गोली मार दी एवं तेजी से सुरेंद्रसिंह को बस से उतार लिया व प्लानिंग के तहत वहां पहुंची कार से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं नाकाबंदी करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू करवाई जिसपर वारदात में प्रयुक्त कार को मोरडू गांव के समीप लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया, लेकिन आरोपियों का कहीं पता नहीं चला।
इसके बाद इन्हें पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें सांडेराव थानाधिकारी अमराराम मीणा, एएसआई बख्तावरसिंह, कांस्टेबल रामचंद्र, भरतकुमार, नैनाराम, मांगलाल, मनोज, हनुमानराम, कीकाराम, श्रीमती किरण, भीमाराम, मोडाराम व जगदीश आदि को शामिल किया गया।
इस तरह से आया हाथ में
पुलिस ने फरार आरोपी को पकडऩे के लिए हर एंगल को ध्यान में रखा। आरोपी के रिश्तेदारों, परिचितों व नजदीकी लोगों के मोबाइल नम्बर जुटाए। इस काम में मुश्किल तो थी, लेकिन पुलिस ने हर एक नम्बर और उस पर आने वाले कॉल्स को खंगाला। अनजान नम्बरों को व सुरेंद्रसिंह की ओर से इस्तेमाल मोबाइल नम्बर को खासतौर पर नजर डाली।

इसपर पुलिस को एक नम्बर पर संदेह हुआ तो उसकी टोह लेते हुए सम्बंधित टॉवर की लोकेशन ट्रेस करवाई। पुलिस को इसमें कामयाबी मिली और एक नम्बर गुजरात से सटे जालोर जिले के सांचौर के समीप लाछीवाड़ा में टे्रस हुआ। इस पर पुलिस टीम ने गांव के आसपास डेरा डाल दिया एवं आरोपी के मौजूदगी की सम्भावनाओं पर ध्यान रखते हुए पूरी तसल्ली के बाद एक खेत की घेराबंदी कर शनिवार तड़के आरोपी को धरदबोचा।

आरोपी को पुलिस दस्तियाब कर सांडेराव ले आई जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पकडऩे में सांचौर पुलिस का भी सहयोग रहा। पुलिस दल ने आरोपी को दबोचने में काफी सावधानी बरती। जिससे ना तो आरोपी भाग सका एवं न ही बचाव के लिए अवांछित तरीकों का उपयोग कही कर सका। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देशी कटटा व तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद किए है।
अब दूसरी जानकारी जुटाने में लगी पुलिस
डीएसपी के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे यह उगलवाया जाएगा कि उसे इस दौरान कहां-कहां पनाह मिली। अब उसे पनाह देने वालों की भी पहचान की जा रही है। जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में सुरेंद्रसिंह के साथी पोमावा निवासी ओंकारसिंह उर्फ पिंटूसिंह, दीपक यादव, गुडडू, अरविंद वगैराह की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
वार्ड पंच की हत्या का आरोपी
सुरेन्द्रसिंह अपने ही गांव के एक वार्ड पंच की हत्या का आरोपी है। यह सुमेरपुर थाने का आला दर्जे का आदतन अपराधी है, जिसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। इस पर हत्या के प्रयास, मारपीट समेत कुल 17 प्रकरण दर्ज हैं।