Home Headlines राजस्थान की पश्चिमी सीमा पर मिला संदिग्ध गुब्बारा, ग्रामीणों में दहशत

राजस्थान की पश्चिमी सीमा पर मिला संदिग्ध गुब्बारा, ग्रामीणों में दहशत

0
राजस्थान की पश्चिमी सीमा पर मिला संदिग्ध गुब्बारा, ग्रामीणों में दहशत
suspicious balloon Found on western border of Rajasthan
suspicious balloon Found on western border of Rajasthan
suspicious balloon Found on western border of Rajasthan

जैसलमेर। राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर के एक गांव में शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध गुब्बारा गिरा है। गांव वालों को आशंका है कि इस पर बना एक निशान पाकिस्तान के झंडे का हो सकता है। इसके बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। पुलिस ने एंटीना लगे इस गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक जैसलमेर से सटी भारत-पाक सीमा पर वायुसेना स्टेशन के पास सोनाराम की ढाणी में एक खेत पर गुब्बारा गिरने की सूचना मिली थी। गुब्बारे पर मेड इन जर्मनी लिखा हुआ है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक इस पर बना निशान पाकिस्तानी झंडे जैसा हो सकता है। पुलिस यह भी मानकर चल रही है कि गुब्बारा मौसम विभाग हो सकता है। वायुसेना और मौसम विभाग से बात करने पर ही गुब्बारे की असलियत सामने आएगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

एलओसी में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किए जाने से बॉर्डर पर बढ़े तनाव के बीच यहां गांव के लोग इस गुब्बारे के गिरने से दहशत में हैं। हालांकि पुलिस ने गांव के लोगों को आश्वस्त किया है कि वे चिंता न करें, जांच चल रही है।

राज्य के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर समेत राजस्थान की पाक सीमा से 10 किलोमीटर के अंदर आने वाले भारत के गांव वालों की धडक़नें तेज हो गई हैं। गांव वालों का कहना है कि पाकिस्तान जब-तब फायरिंग करता रहता है, ऐसे में उनकी दिक्कतें लगातार रहती हैं, लेकिन इस बार स्थितियां अलग हैं।