Home India City News मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू से अबतक 87 मौतें

मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू से अबतक 87 मौतें

0
मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू से अबतक 87 मौतें
swine flu : death toll touches 87 in Madhya Pradesh
swine flu : death toll touches 87 in Madhya Pradesh
swine flu : death toll touches 87 in Madhya Pradesh

भोपाल। मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू से अब तक 87 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 129 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में हर रोज लगभग एक मरीज की मौत हो रही है, और इस बीमारी का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

स्वास्थ्य संचालक डॉ. केएल साहू ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को इंदौर के दो अस्पतालों में स्वाइन फ्लू पीड़ित दो मरीजों की मौत हो गई। इस तरह एक जुलाई से अब तक स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा 87 हो गया है।

साहू ने आगे कहा कि एक जुलाई से 21 सितंबर की अवधि में 529 लोग स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 129 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मरीजों को बेहतर इलाज देने के मकसद से सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के अस्पताल एवं जिला चिकित्सालयों में एन1एच1 पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं।

विभाग की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 83 दिनों (एक जुलाई से 21 सितंबर) में 87 स्वाइन फ्लू पीड़ितों की मौत हो चुकी है। इस तरह हर रोज स्वाइन फ्लू पीड़ित कम से कम एक मरीज की मौत हो रही है।