Home Gujarat Ahmedabad गोरक्षकों के हमले के शिकार अधिकारी गायों के साथ गुजरात पहुंचे

गोरक्षकों के हमले के शिकार अधिकारी गायों के साथ गुजरात पहुंचे

0
गोरक्षकों के हमले के शिकार अधिकारी गायों के साथ गुजरात पहुंचे
Tamil Nadu officials attacked in Rajasthan now in Gujarat with cows
Tamil Nadu officials attacked in Rajasthan now in Gujarat with cows
Tamil Nadu officials attacked in Rajasthan now in Gujarat with cows

चेन्नई। राजस्थान में गौरक्षकों के हमले का शिकार बने तमिलनाडु के अधिकारी 50 गायों के साथ रविवार को चेन्नई पहुंचेंगे। अधिकारियों से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु ने इन गायों को प्रजनन के लिए खरीदा है।

नाम का खुलासा न करने की शर्त पर पशुपालन विभाग के अधिकारी ने कहा कि अधिकारी गायों के साथ अहमदाबाद पहुंच गए हैं। वे सड़क मार्ग से महाराष्ट्र पहुंचेंगे और इसके बाद कर्नाटक होते हुए तमिलनाडु आएंगे।

अधिकारी ने कहा कि राजस्थान पुलिस ने तमिलनाडु के इन अधिकारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली और इन्हें गुजरात पहुंचाया। अब गुजरात की पुलिस इन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी।

तमिलनाडु पुलिस प्रमुख ने राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में अपने समकक्षों को पत्र लिखकर गायों के साथ यात्रा कर रहे अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है।

बीती रविवार रात को राजस्थान के बाड़मेर में तमिलनाडु अधिकारियों की एक टीम पर कुछ गौरक्षकों ने इन अधिकारियों पर गायों की तस्करी के शक में हमला किया था।

अधिकारी के अनुसार गायों को केवल रात में ही ले जाया जा सकता है, क्योंकि गर्मियों के समय में वे ट्रकों में खड़े होकर इतना लंबा सफर नहीं कर सकतीं।