Home Business टाटा परिवार के बच्चे आम कर्मचारियों की तरह मेहनत करते है

टाटा परिवार के बच्चे आम कर्मचारियों की तरह मेहनत करते है

0
टाटा परिवार के बच्चे आम कर्मचारियों की तरह मेहनत करते है
Tata Family Child labor is common like employees
Tata Family Child labor is common like employees
Tata Family Child labor is common like employees

नई दिल्ली। साइरस मिस्त्री को अपने पद से हटाए जाने से टाटा समूह काफी सुर्खियों में बना हुआ है। अब कंपनी के एक अधिकारी ने टाटा परिवार की जमकर तारीफ की। अधिकारी ने कहा रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल नवल टाटा के बच्चे टाटा कंपनी में आम कर्मचारियों की तरह ही काम करते हैं।

आपको यह सुनकर आश्चर्य होगा कि नोएल टाटा के बच्चे लीया, माया और नेविल टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों में आम कर्मचारियों की तरह मेहनत करके तरक्की पाने का प्रयास कर रहे हैं।

नोएल की सबसे बड़ी बेटी लीया इंडियन होटल्स कंपनी में काम करती हैं जो ताज ग्रुप ऑफ होटल्स को ऑपरेट करती है। उनकी छोटी बेटी माया लैगशिप फाइनैंशल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल में बतौर ऐनालिस्ट काम कर रही हैं।

अधिकारी ने बताया कि टाटा में उनके परिवार के कई सदस्य इस तरह से जमीनी स्तर पर काम करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि तीनों बच्चे स्पेन और इंग्लैंड के इंस्टीट्यूट्स में पढक़र आएं हैं। किसी ने आईई बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग की डिग्री ली है तो किसी ने मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। नोएल टाटा के साफ निर्देश हैं कि उनके बच्चों के साथ आम कर्मचारियों जैसा ही सलूक किया जाए।