Home Business सोने का वायदा भाव 207 रुपये चढ़ा

सोने का वायदा भाव 207 रुपये चढ़ा

0
सोने का वायदा भाव 207 रुपये चढ़ा
Gold futures prices rose by Rs 207
Gold futures prices rose by Rs 207

नई दिल्ली। वायदा बाजार में सटोरियों की खरीदारी बढऩे से सोने का वायदा भाव 207 रुपये बढक़र 28,825 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया हैं।

 

अप्रैल डिलिवरी के लिए सोने का वायदा भाव 207 रुपये यानी 0.72 प्रतिशत बढक़र 28,825 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 82 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार फरवरी डिलिवरी के लिए इस धातु का भाव 194 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत बढक़र 28,819 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 515 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार सटोरियों की खरीदारी बढने से वायदा बाजार में सोने में मजबूती का रुख रहा। डॉलर के कमजोर पडऩे से वैश्विक बाजार में सोना ऊंचा बोला गया। वैश्विक बाजारों में सिंगापुर में सोना 0.50 प्रतिशत बढक़र 1,215.84 डॉलर प्रति औंस पर रहा।