Home Chhattisgarh बुद्धिमान बनाने के लिए शिक्षक ने बच्चों को पिलाया मिर्ची का घोल

बुद्धिमान बनाने के लिए शिक्षक ने बच्चों को पिलाया मिर्ची का घोल

0
बुद्धिमान बनाने के लिए शिक्षक ने बच्चों को पिलाया मिर्ची का घोल
teacher forced to students to drink mirchi solution in mahasamund
teacher forced to students to drink mirchi solution in mahasamund
teacher forced to students to drink mirchi solution in mahasamund

महासमुंद। बच्चों को पढ़ाई में होशियार बनाने के लिए शिक्षक द्वारा बच्चों को मिर्ची का घोल पिलाने से से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। बच्चों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी।

मामले की रिपोर्ट शाखा प्रबंधन व जांच टीम ने उच्च अधिकारियों को सौंप दी है। मामला जिला कार्यालय से 14 किलोमीटर दूर ग्राम खैरझिटी की पूर्व माध्यमिक शाला की है।

तिरथराम गजेन्द्र नाम के शिक्षक ने बच्चों को होशियार बनाने और उन्हें तोते की तरह बोलने के लिए मिर्ची पावडर का घोल पिला दिया। मिर्ची को घोल पीने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और बच्चे घर पहुंचकर इसकी जानकारी परिजनों ने दी।

पालकों की शिकायत पर स्कूल के प्रधानपाठक ने बीईओ पीके शर्मा को मामले की जानकारी दी। उक्त मामले में बीईओ ने मामले की जांच के आदेश दिए।

जांच दल को सातवीं के बालकों ने बताया कि शिक्षक ने उन्हें लाल मिर्ची का घोल बनाकर पिलाया, जिससे मुंह और पेट में तेज जलन होने लगी थी।

बच्चे जैसे तैसे घर पहुंचकर पालकों की इसकी जानकारी दी। शिक्षक पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।