Home Latest news उदयपुर में शिक्षक संघों ने 2 घंटे तक रुकवाई काउंसलिंग

उदयपुर में शिक्षक संघों ने 2 घंटे तक रुकवाई काउंसलिंग

0
उदयपुर में शिक्षक संघों ने 2 घंटे तक रुकवाई काउंसलिंग

सेटअप परिवर्तन में त्रुटियों के खिलाफ सभी शिक्षक संघ हुए लामबंद

उदयपुर। उदयपुर में बुधवार को 6d के तहत प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन की काउंसलिंग गोवर्धनविलास उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 11 बजे शुरू होनी थी, परंतु जारी सूची में त्रुटियां होने के कारण जिले के सभी शिक्षक संघों ने एक साथ मिलकर काउंसलिंग रुकवा दी।

उसके बाद उपनिदेशक माध्यमिक भरत मेहता, उप निदेशक प्रारंभिक जनार्दन द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मधुसूदन व्यास, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी रश्मि भार्गव तथा जिले के सभी ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेरसिंह चौहान, जिला अध्यक्ष नवीन व्यास, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकमल लोहार, जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, प्रगतिशील के श्यामलाल आमेटा, एकीकृत के पुष्पराज सिंह शक्तावत, शारीरिक शिक्षक संघ के भेरु सिंह राठौड़ आदि के बीच वार्ता शुरू हुई।

संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कुछ ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने चहेते शिक्षकों का वरिष्ठ होने के बावजूद भी जानबूझकर नाम हटा दिया गया। कुछ शिक्षकों ने प्रमाण के साथ उनके नाम भी प्रस्तुत किए।

इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि जिन ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों ने सेटअप परिवर्तन में जानबूझकर वरिष्ठ शिक्षकों के नाम छोड़ दिए हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जिनकी प्रारंभिक शिक्षा में प्रथम नियुक्ति विभाग में हुई थी, उनके नाम काउंसलिंग से पृथक करने पर सहमति बनी।

इसके अलावा सामान्य विषय बीएडधारी अभ्यर्थियों में से जिनके नाम लेवल-1 में आ गए थे उनके नाम भी काउंसलिंग में हाथों-हाथ हटा दिए गए। 2 घंटे की वार्ता के बाद काउंसलिंग शुरू करने पर सहमति बनी।