Home Breaking गोरेगांव छात्रा हत्या मामला : बीच बचाव में पिता के हाथ से लगा था चाकू

गोरेगांव छात्रा हत्या मामला : बीच बचाव में पिता के हाथ से लगा था चाकू

0
गोरेगांव छात्रा हत्या मामला : बीच बचाव में पिता के हाथ से लगा था चाकू
mumbai : Goregaon teen killed in fight over washing clothes in public
mumbai : Goregaon teen killed in fight over washing clothes in public
mumbai : Goregaon teen killed in fight over washing clothes in public

मुंबई। गोरेगांव में हुए मामूली विवाद में छात्रा मेघा की हत्या मामले में पहले पुलिस ने उसके 6 पड़ोसियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन पुलिस जांच में पता चला है कि छात्रा की मौत पड़ोसियों के साथ हो रहे झगड़े में नहीं, उसके पिता द्वारा बचाव के लिए हाथ में लिए गए चाकू के गलती से लगने के कारण हुई है।

अब पुलिस ने छात्रा के पिता को इस मामले में आरोपी बनाया है। सोमवार की सुबह मेघा आगवणे जब कॉलेज जाने के लिए घर से निकली तो उसकी पड़ोसन रास्ते में बर्तन धो रही थी। मेघा की पड़ोसन ने उसे उस रास्ते से जाने के लिए मना किया, पर मेघा उसी रास्ते से जाने के लिए अड़ गई और मेघा का धक्का पड़ोसन को लग गया।

इससे नाराज पड़ोसन ने बाल्टी से उस पर हमला कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में जमकर झगड़ा हुआ। इस मामले की शिकायत उसी समय मेघा के परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में की, पर पुलिस ने उस समय इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

इसके बाद शाम के समय मेघा के पड़ोसी ने बाहर से 10-12 लोगों को लाकर मेघा को घर के बाहर ही पीटना शुरु कर दिया। पड़ोसी, छात्रा को पीटते हुए उसके घर में ले गए और मेघा के घरवालों को भी जमकर पीटा।

इसी बीच मेघा के पिता ने अपने बचाव के लिए चाकू निकाल लिया और गलती से वह चाकू मेघा को ही लग गया और उसकी मौत हो गई। चाकू लगने के बाद घायलावस्था में मेघा को तत्काल सिद्धार्थ अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मेघा को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने इस मामले को दर्ज करते हुए छह पड़ोसियों को गिरफ्तार करके जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि मेघा की मौत उसके पिता की चाकू से हुई है, जो उसने बचाव के लिए ले रखा था। फिलहाल पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

https://www.sabguru.com/mumbai-goregaon-teen-killed-in-fight-over-washing-clothes-in-public/