Home Breaking माता-पिता ने वीडियो गेम नहीं खरीदा तो किशोर ने खुदकुशी की

माता-पिता ने वीडियो गेम नहीं खरीदा तो किशोर ने खुदकुशी की

0
माता-पिता ने वीडियो गेम नहीं खरीदा तो किशोर ने खुदकुशी की
Teenager commits suicide after parents refuse to buy him a video game
Teenager commits suicide after parents refuse to buy him a video game
Teenager commits suicide after parents refuse to buy him a video game

हैदराबाद। परिजनों द्वारा वीडियो गेम खरीदकर देने से इंकार करने पर इंजीनियरिंग के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रंगा रेड्डी जिले के बाहरी इलाके में स्थित अपने दो मंजिला घर की छत से 17 वर्षीय जी. अभिनय ने सोमवार रात कूदकर जान दे दी। गिरने से किशोर को गंभीर चोटें आईं और उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

बी. टेक प्रथम वर्ष का छात्र अभिनय एक सप्ताह से पिता जी. श्रीनिवास से एक वीडियो गेम खरीदकर देने के लिए कह रहा था, जिसकी कीमत 3,000 रुपए थी। लेकिन पिता ने इंकार कर दिया और उसे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की हिदायत दी। इससे नाराज किशोर ने खुदकुशी कर ली।