Home Breaking तेलंगाना विधानसभा में डेढ़ लाख करोड़ का बजट पेश

तेलंगाना विधानसभा में डेढ़ लाख करोड़ का बजट पेश

0
तेलंगाना विधानसभा में डेढ़ लाख करोड़ का बजट पेश
Telangana : welfare budget with outlay of Rs 149 lakh crore
Telangana : welfare budget with outlay of Rs 149 lakh crore
Telangana : welfare budget with outlay of Rs 149 lakh crore

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा में एक लाख 49 हजार 646 करोड़ का बजट पेश किया गया है। वित्त मंत्री इतेला राजेंद्र ने चौथी बार बजट पेश करते हुए कहा कि गरीबों को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है। इस बजट से सभी वर्गों को फायदा होगा।

खासकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को विशेष फायदा होगा। वित्त मंत्री ने बताया कि बजट से राज्य की आय में 19.61 प्रतिशत की वृद्धि होगी। साथ ही, व्यय राशि 61,607 करोड़ रुपये आवंटित किया गया गया है।

राज्य के विकास के लिए कुल 88,038 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। अन्य राज्यों के मुकाबले यह राशि काफी ज्यादा है। हालांकि स्टांप व रजिस्ट्रेशन से होने वाली आय में कमी आयी है। नोटबंदी का असर तेलंगाना पर काफी ज्यादा पड़ा है।

इस बार अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति के लिए आवंटित राशि का सही सदुपयोग किया जाएगा। इतेला राजेंद्र ने बताया कि वर्ष 2017-18 में सरकार की आय 69,220 करोड़ रुपये तक होने की संभावना है।

कृषि क्षेत्र के लिए 5,942 करोड़ रुपए, बिजली क्षेत्र के लिए 4,203 करोड़ रुपए, सड़क एवं भवन विभाग के लिए 5,033 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।