Home Breaking Terror funding case : दिल्ली और श्रीनगर में 16 स्थानों पर NIA के छापे

Terror funding case : दिल्ली और श्रीनगर में 16 स्थानों पर NIA के छापे

0
Terror funding case : दिल्ली और श्रीनगर में 16 स्थानों पर NIA के छापे
Terror funding case : NIA conducts searches at 16 locations in Kashmir and Delhi
Terror funding case : NIA conducts searches at 16 locations in Kashmir and Delhi
Terror funding case : NIA conducts searches at 16 locations in Kashmir and Delhi

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में बुधवार को दिल्ली और श्रीनगर में 16 स्थानों पर छापे मारे।

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए की टीमों ने श्रीनगर के 11 और दिल्ली के पांच स्थानों पर छापे मारे। यह छापे जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद के वित्तपोषण मामले से संबंधित हैं। छापेमारी जारी है।

श्रीनगर में बशीर अहमद कालू, शौकत अहमद कालू, अब्दुल रशीद बट, फिरदौस इकबाल वानी, सज्जाद सैयद खान और इमरान कौसा के कार्यालयों और घरों पर छापेमारी जारी है।

वहीं, दिल्ली में शादीपुर डिपो और खारी बावली इलाकों में गंगा बिशन गुप्ता, फिरोज अख्तर सिद्दकी और सुनील कुमार जैन के कार्यालयों व घरों पर छापेमारी की गई।

एनआईए ने जुलाई में पाकिस्तान के आतंकवादी समूहों द्वारा आतंकवाद के वित्तपोषण की जांच के सिलसिले में कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया था।