Home India City News ओडिशा : अग्नि एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

ओडिशा : अग्नि एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

0
ओडिशा : अग्नि एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
test fires nuclear capable agni I ballistic missile successfully in odisha coast
test fires nuclear capable agni I ballistic missile successfully in odisha coast
test fires nuclear capable agni I ballistic missile successfully in odisha coast

नई दिल्ली। स्वदेश निर्मित मध्यम दूरी की परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि एक बैलिस्टिक मिसाइल का सोमवार को सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया।

सतह से सतह पर मार करने वाली यह मिसाइल दुश्मन के 700 किमी दूर स्थित ठिकाने को निशाना बना सकती है। सेना ने यह परीक्षण ओडिशा के तटीस हिससे पर परीक्षण रेंज से किया।

यह मिसाइल एक चरणीय मिसाइल ठोस प्रणोदकों से चलती है। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि सुबह 9 बज कर 15 मिनट पर अब्दुल कलाम आईलैंड (व्हीलर आईलैंड) स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लॉन्च पैड 4 से इसका परीक्षण किया गया। भारतीय सेना की रणनीतिक बल कमांड के प्रशिक्षण अभ्यास के तहत किया गया यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा।

इस अत्याधुनिक मिसाइल ने 700 किमी की दूरी महज 9 मिनट 36 सेकंड में पूरी की। उन्होंने बताया कि अभियानगत तैयारी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए एसएफसी द्वारा समय-समय पर की जाने वाली प्रशिक्षण गतिविधियों के तहत यह प्रक्षेपण किया गया।