Home India City News बलात्कार और चोरी के मामले में 10 साल की सजा

बलात्कार और चोरी के मामले में 10 साल की सजा

0
बलात्कार और चोरी के मामले में 10 साल की सजा
thane man gets 10 years jail for raping, robbing girl
thane man gets 10 years jail for raping, robbing girl
thane man gets 10 years jail for raping, robbing girl

ठाणे। नवी मुंबई के वाशी में एक नौकरानी के साथ साल 2011 में बलात्कार और चोरी के मामले में एक व्यक्ति को अदालत ने 10 वर्ष की सजा सुनाई है।

अतिरिक्त सत्र न्यायालय के न्यायाधीश वीवी विरकर ने आरोपी संतोष वी. वाघमारे (30) जो कि वाशी में महानगर पालिका के शौचालयों का साफ सफाई का काम करता है उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 392 के तहत दोषी ठहराते हुए 10 वर्ष की सजा सुनाई और 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।

सरकारी वकील के अनुसार 20 वर्षीय पीडि़ता वाशी में नौकरानी का काम करती है और 11 अप्रेल 2011 को वह अपने अभिभावकों से रत्नागिरी के सामरे में मिलने के बाद वह वाशी लौटी थी।

घटना के दिन महिला ने सुबह पुराना चुंगी नाका के आगे चलते हुए अपने मालिक के यहां काम करने जा रही थी उसी वक्त आरोपी पीछे से आया और उसे पकड़ लिया तथा घसीट कर सुनसान पुल के नीचे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसके अलावा आरोपी ने महिला के आभूषण भी उतार लिए और चार हजार रुपए ले कर भाग गया। अदालत में 15 लोगों ने गवाही दी और अदालत ने गवाही के आधार पर आरोपी को दोषी पाया और उसे सजा सुनाई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here