Home Business Auto Mobile भारत में अगले साल लॉन्च हो सकती हैं ये सेडान कारें

भारत में अगले साल लॉन्च हो सकती हैं ये सेडान कारें

0
भारत में अगले साल लॉन्च हो सकती हैं ये सेडान कारें
sedan cars sabgurunews
sedan cars sabgurunews
sedan cars sabgurunews

जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही ऑटो सेक्टर में नई कारों के आने की चर्चाएं तेज हो रही हैं। इसी कड़ी में यहां हम लाए हैं सेडान सेगमेंट की उन कारों की जानकारी, जो अगले साल लॉन्च होंगी। आइए जानते हैं इनके बारे में…

होंडा सिटी फेसलिफ्ट

sedan cars sabgurunews
sedan cars sabgurunews

संभावित कीमत: 8.5 से 12 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

नए साल में होंडा सिटी का नया अवतार उतार सकती है। यह चीन में मौजूद होंडा ग्रेज जैसी हो सकती है। इसमें नए बंपर, ग्रिल, टेललैंप्स, छह एयरबैग, वॉइस कमांड इंटीग्रेशन और एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला नया इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिल सकते हैं। इंजन में बदलाव होने की संभावना कम ही है।

मारूति सुज़ुकी सियाज़ फेसलिफ्ट

sedan cars sabgurunews
sedan cars sabgurunews

संभावित कीमत: आठ से 10.5 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट में नई फ्रंट ग्रिल, नए बंपर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, नए अलॉय व्हील और एचआईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स आ सकते हैं। टॉप वेरिएंट में सनरूफ और एपल कारप्ले सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया सकता है। इंजन में बदलाव होने की संभावना कम है। नई सियाज को नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा।

फॉक्सवेगन पसात

sedan cars sabgurunews
sedan cars sabgurunews

संभावित कीमत: 30 से 35 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 की शुरूआत में

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पासत बिक्री के लिए उपलब्ध है, भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। टोयोटा कैमरी और होंडा अकॉर्ड से मुकाबले को देखते हुए इसका हाइब्रिड वेरिएंट पसात जीटीई उतारा जाएगा। इसमें 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। दूसरे वेरिएंट्स में 1.8 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन आ सकते हैं। नई पसात का व्हीलबेस 79 एमएम ज्यादा जबकि लंबाई 2 एमएम कम है।

टाटा काइट-5

sedan cars sabgurunews
sedan cars sabgurunews

संभावित कीमत: चार से छह लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

यह टियागो के प्लेटफार्म पर तैयार कार है, जो इंडिगो ईसीएस की जगह लेगी। बी-पिलर तक इसमें टियागो की झलक दिखेगी। वहीं कूपे जैसी रूफ और स्टाइलिश बूट इसे काफी आकर्षक बनाते हैं। संभावना है इसमें 420 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसमें टियागो वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर डीज़ल इंजन आ सकता है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा भी मिल सकती है।

मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिज़ायर

sedan cars sabgurunews
sedan cars sabgurunews

संभावित कीमत: पांच से आठ लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में

संभावना है कि नई स्विफ्ट डिजायर में मौजूदा 1.3 लीटर डीज़ल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेंगे। अटकलें हैं कि नई डिजायर में यह इंजन पहले से ज्यादा पावर और ज्यादा माइलेज देंगे। नई डिजायर के टॉप वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट डिस्प्ले और सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग के साथ एबीएस की सुविधा भी दी जा सकती है।