Home Breaking कांग्रेसी सांसद शाशि थरूर के आवास में चोरी, एफआईआर दर्ज

कांग्रेसी सांसद शाशि थरूर के आवास में चोरी, एफआईआर दर्ज

0
कांग्रेसी सांसद शाशि थरूर के आवास में चोरी, एफआईआर दर्ज
theft at congress mp shashi tharoor's house, fir lodged
theft at congress mp shashi tharoor's house, fir lodged
theft at congress mp shashi tharoor’s house, fir lodged

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के घर में चोरी का मामला सामने आया है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

थरूर ने तुगलक रोड थाने में घर में चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाई है। थरूर के घर से कई मूल्यवान वस्तुएं, कुछ बेशकीमती मूर्तियां और तांबे का गांधी चश्मा चोरी हो गया था। थरूर दिल्ली के अति सुरक्षित लुटियन जोन के लोधी एस्टेट में रहते हैं।

जानकारी के मुताबिक शशि थरूर के घर यह वारदात 29 नवम्बर को हुई थी। इस संबंध में शशि थरूर ने दिल्ली के तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

सांसद थरूर ने पुलिस से अपील की है कि उनके निवास के आसपास गश्त बढ़ा दी जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसीपी आलोक कुमार ने खुद मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली।

पुलिस वहां तैनात सुरक्षा गार्ड और ड्राइवरों के अलावा आसपास के घरों और क्षेत्र में काम करने वालों से भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए विशेष स्टाफ और क्राइम ब्रांच की कई टीमों को लगाया है।