Home Latest news अगर आप सोलो ट्रैवलिंग के लिए जा रहें तो रखें इन 5 बातों का ध्यान

अगर आप सोलो ट्रैवलिंग के लिए जा रहें तो रखें इन 5 बातों का ध्यान

0
अगर आप सोलो ट्रैवलिंग के लिए जा रहें तो रखें इन 5 बातों का ध्यान
If you are traveling alone, then follow these tips

these-5-tips-will-help-you-in-solo-travelling-article

नई दिल्ली : सोलो ट्रैवलिंग आजकल काफी ट्रेंड में है। इसके अपने कारण और फायदे हैं। जब आपका मन करें और समय हो आप ट्रैवलिंग पर निकल सकते है। सोलो ट्रैवलिंग में आप पूरी तरह अपनी मर्जी के मालिक होते हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं।

ये हैं गर्मियों की छुट्टियों में जाने के लिए सबसे अच्छी…

अकेले घूमने से न केवल आप नए लोगों से जुड़ेंगे बल्कि आपके अंदर आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता भी आती है। हालांकि सोलो ट्रैवलिंग के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ये आपके ट्रिप को मजेदार बना देंगी।

गर्मी के मौसम में जाएं देश के शानदार झरनों में

बजट ट्रिप: सोलो ट्रैवेल आपको सस्ती पड़ सकती है। इसके लिए आप किसी आलीशान होटल में रहने की बजाए होमस्टे जैसे विकल्पों को चुनें। ये आपके बजट को बिगाड़ें नहीं। साथ ही अकेले
कैब में ट्रैवल करना सेफ नहीं होता है, ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट रहेगा। जहां भी घूमने ज रहें है वहां के बारे में था

HOT NEWS UPDATE सनी लियोन ने अपनी फिल्म के हीरो का करवाया था HIV टेस्ट

ट्रैवेल कार्ड: अकेले ट्रिप पर जा रहे हैं तो कैश की बजाए ट्रैवेल कार्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतरह रहेगा। इस ट्रैवल कार्ड की ख़ासियत यह है कि ज़रूरत पड़ने पर आप इसे रिचार्ज भी करा
सकते हैं।हर छोटी-बड़ी चीज़ के लिए आपको कैश देने की ज़रूरत नहीं। इससे आप टेंशन फ्री रहेंगे और सफ़र का आनंद भी उठा पाएंगे।

Tour & Travel : घूमने के लिए ये हैं कम बजट…

कपड़ों का बोझ कम रखें: अकेले ट्रैवेल कर रहें तो लगेज भी कम ही रखें। ऐसे जींस, टीशर्ट या स्कर्ट पैक करें जिन्हें एक दूसरे से मिक्स-मैच कर सकें। साथ हीं ऐसे जूते रखें, जो लगभग हर ड्रेस पर चल सके।
कपड़े स्टाइलिश के साथ साथ कंफर्टेबल भी होना चाहिए।ऐसे कपड़े पैक करें जो आसानी से सूख जाएं और जो रिंकल फ्री हों।

हर फिक्र को धुंए में उड़ता चला गया….

डॉक्यूमेंट्स का ध्यान रखे: अगर आप विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो पासपोर्ट, वीज़ा, आईडी कार्ड, आदि की स्कैन कॉपी अपनी इमेल आईडी पर सेव कर लें। ताकि अगर आप कहीं अपना पर्स खो दें, तो आपके
पास उनकी डुप्लीकेट कॉपी तो रहेगी ही जिनसे आप बाद में ओरिजनल दस्तावेज़ बनवा सकें।

HOT NEWS UPDATE ये 4 बाते शादी सै पहले जान लें जो की लड़की में नहीं होनी चाइये

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE