Home Business Gadget HONOR 6A में मिल रहे हैं ये न्यू फीचर्स जाने

HONOR 6A में मिल रहे हैं ये न्यू फीचर्स जाने

0
HONOR 6A में मिल रहे हैं ये न्यू फीचर्स जाने
These new features are available in Honor 6A

These new features are available in Honor 6A

सबगुरु न्यूज़: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी huawei ने अपने नए स्मार्टफोन के रूप में हॉनर ब्रांड का नया स्मार्टफोन  को Honor 6A एक बार फिर से पेश किया है Honor 6A स्मार्टफोन को पहले लांच किया जा चूका है, किन्तु इसे ट्रायपॉड सेल्फी स्टिक के साथ एक बार फिर से पेश किया गया है, जो इसे पहले नहीं ले पाए थे|

VIDEO: BMW की अपने आप चलने वाली कार देखिये

Honor 6A स्मार्टफोन के 2GB रैम/16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 7,500 रुपये) और 3GBरैम/32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,400 रुपये) बताई गयी है इसे गोल्ड, सिल्वर, ब्लू और पिंक कलर वेरिएंट में ख़रीदा जा सकता है|

VIDEO: इन्दर कुमार की हार्ट अटैक से हुई मृत्यु

Honor 6A स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) एचडी डिस्प्ले के साथ 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एंड्रेनो 505 जीपीयू, 2GB की रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है हॉनर 6ए एंड्रॉयड 7.0 नागट पर काम करता है|

VIDEO: पति से भाग कर लड़की ने प्रेमी के साथ तालाब में कूद कर दी जान

कैमरे की बात करे तो इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है हॉनर 6ए में एक 5MP का फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिससे 0.5 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा किया गया है पावर बैकअप के लिए 3020mAh की बैटरी दी गयी है|

VIDEO: ड्राइवर के शराब पीकर चलाने से ट्रक पलटा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE