Home Latest news बारिश के मौसम में बनाए अनन्नास का रायता

बारिश के मौसम में बनाए अनन्नास का रायता

0
बारिश के मौसम में बनाए अनन्नास का रायता
raita of pineapple made in the rainy season

raita of pineapple made in the rainy season

सबगुरु न्यूज़: बूंदी रायता तो आपने खाया होगा, आज ट्राई कीजिए अनन्नास का रायता इसे खाने के बाद स्वीट डिश के रूप में परोसा जा सकता है इसे बनाने के लिए 500 ग्राम फैंटा हुआ दही, 1/2 कप कटे हुये अन्नानास, 1/2 कप चीनी, 2 टेबल स्पून हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ, 1/2 छोटी चम्मच भुना जीरा पाउडर, स्वादानुसार नमक ले|

VIDEO: अमिताभ के साथ PAA मूवी में तरुणी सचदेव की विमान दुर्घटना में मृत्यु

सबसे पहले 100 ग्राम अन्नानास को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटिये और मिक्सी की मदद से पेस्ट बना लीजिये और अलग से 100 ग्राम अन्नानास लेकर उसे छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए|

VIDEO: दुनिया की ऐसी जगह जहाँ टीचर कपड़े उतार कर पढ़ाती है

पैन को गैस पर रखिये और इसमें अन्नानास का पल्प व इसके बाद चीनी डालकर चम्मच से लगातार चलाते हुए इसे पकाएं अन्नानास के पेस्ट और चीनी के बाद, कटे हुये अन्नानास के टुकड़ों को पैन में डाल कर थोड़ा सा पका लीजिये ताकि अन्नानास का कच्चापन खत्म हो जाये|

VIDEO: मुंबई का असली स्पाइडर-मैन बच्चे की बचाई जान

हल्का सा पकाने के बाद गैस को बंद कर दीजिये इसे एक प्लेट में अलग निकाल ले और ठंडा होने दीजिए ठंडा होने के बाद, फैंटे हुये दही में डाल लीजिये साथ ही साथ नमक और थोड़ा सा हरा धनिया डाल कर अच्छे से सभी सामग्री के मिलने तक मिला लीजिये तैयार अन्नानास के रायते के ऊपर जरा सा भुना जीरा पाउडर भी डाल सकते है|

सपना की शादी का खुलासा और लाखो नौजवानो की चाहत

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE