Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
1971 के स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बनाया गया है ये विशाल पार्क - Sabguru News
Home Tour & Travel 1971 के स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बनाया गया है ये विशाल पार्क

1971 के स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बनाया गया है ये विशाल पार्क

0
1971 के स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बनाया गया है ये विशाल पार्क
This huge park has been built in memory of 1971 freedom fighters.
This huge park has been built in memory of 1971 freedom fighters.
This huge park has been built in memory of 1971 freedom fighters.

भारतीय सैनिकों और 1971 के मुक्ति संग्राम में अपना जीवन आहुत करने वाले बांग्लादेशी स्वतंत्रता सेनानियों की याद में विशाल पार्क अगरतला से करीब 130 किमी दूर स्थित सीमावर्ती गांव छोत्ताखोला में बनाया गया है।  इस पार्क में छोटी-छोटी सात पहाड़ियां और तृष्णा वन्यजीव अभ्यारण के करीब एक झील भी शामिल है।  इस जगह पर पहले बांग्लादेशी स्वतंत्रता सेनानियों का आधार कैंप स्थित था। यही से उन्होंने नोआखली, फेनी और बांग्लादेश के कोमिला जिले के कुछ हिस्सों से पाकिस्तानी सेना के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया था। पार्क में एक 57 फुट ऊंचा टावर बनाया गया है, जहां पड़ोसी बांग्लादेश के नोआखली और फेनी जिले के हिस्सों को देखा जा सकता है। पार्क में एक संग्रहालय भी निर्माणाधीन है। इसमें युद्ध में इस्तेमाल किए गए हथियार और गोला-बारूद, पुरानी तस्वीरें और समाचार पत्रों की कटिंग आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।

मानसून में लें इन नेशनल पार्क का आनंद

मानसून में इन सबसे सुंदर जगहों की करें सैर

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE