Home Health ये है ब्रश करने का सही तरीका, देखें और आजमाएं मिलेगा फायदा

ये है ब्रश करने का सही तरीका, देखें और आजमाएं मिलेगा फायदा

0
ये है ब्रश करने का सही तरीका, देखें और आजमाएं मिलेगा फायदा
tooth brush sabguru.com
brush sabguru.com
brush sabguru.com

यह तो सब जानते हैं कि ब्रश करना शरीर के लिए बहुत जरुरी है और हर रोज ब्रश करते भी हैं, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि ब्रश करने का सही तरीका क्या है और गलत तरीके से ब्रश करते हैं जिससे कि उन्हें ज्यादा फायदा नहीं मिलता है। इसलिए आज हम आपको ब्रश करने का सही तरीका बता रहे हैं जिससे आप दांतों की अच्छे से सफाई कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: कैसा रहेगा आपके लिए यह 4 jan 2017 बुधवार पढें अपनी राशि

इस तरह करें ब्रश –

brush sabguru.com
brush sabguru.com
  • ब्रश पर पेस्ट लगाकर मसूड़ों एवं दाँतों के मिलन स्थान एनामल पर रखकर ब्रश को तीन-तीन दाँतों पर धीरे-धीरे ऊपर-नीचे हर दाँत पर आगे-पीछे, दाएँ-बाएँ घुमाएँ यही प्रक्रिया सभी दाँतों के लिए अपनाएँ।
  • इसी प्रकार हर दाँत की भीतरी सतह को धीरे-धीरे साफ करें।
  • दाँतों की चबाने वाली सतह पर ब्रश को रखकर आगे-पीछे चलाएँ।
  • दाँतों के तालू की ओर व जबान की ओर के हिस्से को साफ करने के लिए ब्रश के आगे के सिरे का उपयोग करें।
  • बहुत ताकत व जोर से दाँतों पर ब्रश नहीं करें।
  • सॉफ्ट ब्रिस्टल वाले टूथ ब्रश का उपयोग करें जो आपके मुंह के आकार के हिसाब से हों। बड़ा ब्रश पीछे वाले दांतों तक नहीं पहुंच सकता और छोटे ब्रश को ज्यादा देर लगती है। अगर ब्रश चुनने में आपको कठिनाई हो रही हो तो अपने डेन्टिस्ट से बात करें।
  • दांत साफ करने के बाद कभी भी जीभ साफ करना ना भूलें। इसके लिए आप ब्रश के पीछे का हिस्सा इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपनी तीन अंगुलियों से भी दांत साफ कर सकते हैं।
  • मुंह साफ करते वक्त एक कप जितना पानी मुंह में लें और उसे मुंह में अच्छे से घुमाएं और फिर पानी थूक दें। ऐसा तीन चार बार करते हुए अच्छे से मुंह साफ करें। अगर हो सके तो धागे से दांतों के बीच की सफाई भी करें।

यह भी पढ़ें: