Home India City News दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान 3 सफाईकर्मियों की मौत

दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान 3 सफाईकर्मियों की मौत

0
दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान 3 सफाईकर्मियों की मौत
Three die after inhaling toxic gases while cleaning sewer in Delhi
Three die after inhaling toxic gases while cleaning sewer in Delhi
Three die after inhaling toxic gases while cleaning sewer in Delhi

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस के चलते तीन सफाईकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में यह दुर्घटना हुई। दिल्ली सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस ने दो मृतकों की पहचान खिचड़ीपुर के रहने वाले 32 वर्षीय जोगिंदर और 28 वर्षीय अन्नू के रूप में की है, जबकि 20 वर्ष के आस-पास की आयु के तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

बानिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों को एम्स लेकर गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

इस बीच दिल्ली के जल मंत्री राजेंद्र गौतम ने ट्वीट किया है कि लाजपत नगर इलाके में सीवर की सफाई के दौरान तीन सफाईकर्मियों की मौत की खबर से बेहद दुखी हूं। मैंने घटना पर जांच बिठा दी है।

उन्होंने यह भी कहा कि मृतक न तो दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी थे और न ही दिल्ली जल बोर्ड द्वारा अधिकृत थे।