Home Headlines सोपोर में सेना कैम्प के पास धमाका, तीन बच्चे घायल

सोपोर में सेना कैम्प के पास धमाका, तीन बच्चे घायल

0
सोपोर में सेना कैम्प के पास धमाका, तीन बच्चे घायल
three injured in a blast near army camp in baramulla district's sopore
three injured in a blast near army camp in baramulla district's sopore
three injured in a blast near army camp in baramulla district’s sopore

जम्मू। सोपोर जिले के पजलपुरा में सेना की आर.आर. कैंप के पास हुए आईइडी धमाके में तीन बच्चे घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल यह विस्फोट सोपोर में पजलपोर के खेतों में हुआ, उस समय बच्चे वहां पास में खेल रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सेना की 22 आर.आर. कैंप से पास आईइडी धमाका हुआ और वहां से गुजर रहे तीन स्थानीय बच्चे इसकी चपेट में आ गए जिसके चलते वह बुरी तरह घायल हो गए।

इनमें से एक की गंभीर हालत देखते हुए श्रीनगर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। आईइडी ब्लास्ट का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और न ही अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है। इस धमाके में घायल युवकों की पहचान साहिल राशिद लोन, रियाज भट्ट और शाकिर हुसैन दार के तौर पर हुई है।

यह घटना दक्षिण कश्मीर के त्राल में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मियों के शहीद होने के तत्काल बाद हुई।

गौरतलब है कि पिछले साल सेना के साथ एनकाउंटर में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी का घर भी त्राल में है। बुरहान वानी के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद घाटी के कई जिलों में हिंसा भड़क गई थी।