Home India City News गुरुग्राम में सीवर की सफाई करते समय 3 कर्मचारियों की मौत

गुरुग्राम में सीवर की सफाई करते समय 3 कर्मचारियों की मौत

0
गुरुग्राम में सीवर की सफाई करते समय 3 कर्मचारियों की मौत
Three Sanitation Workers Killed After Inhaling Toxic Gas While Cleaning Sewer in Gurugram
Three Sanitation Workers Killed After Inhaling Toxic Gas While Cleaning Sewer in Gurugram
Three Sanitation Workers Killed After Inhaling Toxic Gas While Cleaning Sewer in Gurugram

गुरुग्राम। गुरुग्राम में एक कारखाने के तीन कर्मचारियों की शनिवार को उस समय मौत हो गई, जब वे सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस के संपर्क में आ गए। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सीवर में सफाई करने उतरे थे।

खण्डसा रोड पर सेक्टर 37 में जय ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड के रीसाइक्लिंग प्लांट के सीवर में उतरने के बाद दोपहर में 22 वर्षीय राजकुमार, 32 वर्षीय रिंकू और 25 वर्षीय विनेश कुमार की मौत हो गई।

एक कर्मचारी गैस सूंघने के बाद बेहोश हो गया, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन कर्मी रमेश सैनी ने बताया कि हमारी टीम ने मौके पर पहुंच कर चार लोगों को बचाया, जिनमें से तीन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कहा कि कंपनी के ठेकेदार और कुछ अन्य के खिलाफ लापरवाही के करण मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, इसमें अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।