Home India City News टीकमगढ़ : मारपीट से नाराज 35 चिकित्सकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

टीकमगढ़ : मारपीट से नाराज 35 चिकित्सकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

0
टीकमगढ़ : मारपीट से नाराज 35 चिकित्सकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
Tikamgarh govt hospital : 35 doctors submit resignations
Tikamgarh govt hospital : 35 doctors submit resignations
Tikamgarh govt hospital : 35 doctors submit resignations

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जिला अस्पताल में दो चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज 35 चिकित्सकों ने सोमवार को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है।

चिकित्सकों की सेवाएं न मिलने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।चिकित्सकों के मुताबिक 16 अगस्त को एक बुजुर्ग मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉ. अमित शुक्ला और विकास जैन के साथ मारपीट की थी। इस मामले की थाने में शिकायत भी की गई, मगर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई।

डॉ. अशोक नायक ने संवाददाताओं को बताया है कि चिकित्सकों ने चिकित्सक प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई करने, शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज करने, सुरक्षा मुहैया कराने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया था, मगर कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा, सोमवार को 35 चिकित्सकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि टीकमगढ़ स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह का प्रभार वाला जिला है। चिकित्सकों के इस्तीफे और काम न करने के कारण मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत गुर्दा पीड़ित मरीजों को हो रही है, क्योंकि डायलिसिस सुविधा सिर्फ जिला अस्पताल में है और वहां डायलिसिस करने कोई चिकित्सक ही मौजूद नहीं है।