Home Business इन टिप्स की मदद नहीं होगा लैपटॉप ‘ओवरहीट’

इन टिप्स की मदद नहीं होगा लैपटॉप ‘ओवरहीट’

0
इन टिप्स की मदद नहीं होगा लैपटॉप ‘ओवरहीट’

लैपटॉप, रेग्युलर लाइफ का अहम हिस्सा है, आॅफिस से लेकर घर के कामों को भी इस पर चुटकियों में निपटाया जा सकता है। ऐसे में इसके ज्यादा इस्तेमाल से इसमें ओवरहीटिंग कि सम्सया सबसे ज्यादा रहती है।

जब बात समर सीजन कि हो तो हमें जरा संभलकर रहना चाहिए क्योंकि गर्मियों में गैजट्स का ज्यादा खयाल रखना जरूरी है। अगर खयाल रखने में जरा भी चूक होती है तो ओवरहीटिंग के कारण खराब हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं लैपटॉप ओवर हीटिंग रोकने के कुछ आसान टिप्स।

ऐसे करें लैपटॉप की सफाई

कम्प्यूटर का सीपीयू या लैपटॉप बैटरी में अगर धूल जम जाए तो सिस्टम के गर्म होने का खतरा रहता है। इसलिए इनकी एक या दो महीनों में सफाई होती रहनी चाहिए।

क्या-क्या चाहिए

  • स्क्रू ड्राइवर: सीपीयू या लैपटॉप बैक को खोलने के लिए।
  •  canned air: इसे गैस डस्टर भी कहा जाता है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की सफाई के लिए इसका इस्तेमाल होता है। बाजार में ये आसानी से उपलब्ध होता है।

कैसे करें

लैपटॉप की बैटरी या सीपीयू को साफ करने के लिए पहले उसे सिस्टम से अलग कर लें। इसके बाद कैन्नड एयर (Canned Air) ये उसे ब्लो करें। ऐसा करने से उसके अंदर की डस्ट निकल जाती है। सीपीयू में फैन की सफाई करते समय ध्यान रखें की प्रेशर ज्यादा तेज ना हो।

यह ना करें

  •  गीले कपड़े से पोछने की कोशिश ना करें।
  •  सीपीयू की फैन ब्लेड्स को मोड़ने की कोशिश ना करें।
  •  अगर सीपीयू का फैन काम नहीं कर रहा है तो ध्यान रखें की सिस्टम को ज्यादा देर तक इस्तेमाल ना करें। अगर ऐसा करेंगे तो ओवर हीटिंग की समस्या आ सकती है।

कूलिंग किट

लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स आम तौर पर कूलिंग किट का प्रयोग कर सकते हैं। मार्केट में 300 रुपए से लेकर 3000 तक अलग-अलग रेंज और शेप के कूलिंग फैन्स उपलब्ध हैं। लैपटॉप अगर पुराना हो गया है तो आम तौर पर अधिक इस्तेमाल कर उसमें कूलिंग की समस्या आ ही जाती है। ऐसे में एडिश्नल कूलिंग फैन का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हो सकता है।

कौन-सी किट लें

  • लैपटॉप फैन अपने लैपटॉप की बनावट के हिसाब से खरीदें। गलत फैन लेने के कारण गर्म हवा लैपटॉप में जा सकती है और ये समस्या को और बढ़ा देगा।
  •  लैपटॉप कूलिंग फैन खरीदने से पहले वेंडर को अपना लैपटॉप दिखा लें।

ऐसे रखें बैटरी का खयाल

  •  चार्जिंग के दौरान लैपटॉप को थोड़ा दूर रखें। चार्जर को अपनी बॉडी के करीब ना रखें।
  •  बैटरी चार्ज होने के बाद चार्जर अलग कर दें।
  •  बैटरी अगर ज्यादा जल्दी गर्म होने लगी है तो लगातार लैपटॉप का इस्तेमाल ना करें।
  •  कूलिंग किट के बाद भी अगर बैटरी गर्म हो रही है तो बैटरी बदलवा लें। लैपटॉप अगर जल्दी डिस्चार्ज हो रहा है तो बार-बार चार्जर अटैच करने पर भी लैपटॉप गर्म हो सकता है। ऐसे में भी बेहतर यही होगा की बैटरी रिप्लेस करवा लें।

लैपटॉप रखें संभाल कर

ज्यादातर लैपटॉप नीचे की तरफ से कूलिंग के लिए हवा लेते हैं। ऐसे में अगर लैपटॉप किसी तकिया या कंबल पर रख दिया गया है तो प्रॉपर एयर वेंटिलेशन नहीं मिल पात। लैपटॉप को किसी फ्लैट सरफेस पर रखा जाए तो उसके गर्म होने की संभावना थोड़ी कम हो जाएगी।

  • कूलिंग फैन की जगह कूलिंग मैट पर लैपटॉप रखकर काम करने से भी समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।
  •  अगर मैट नहीं लेना चाहते तो किसी हार्ड सरफेस पर रखकर लैपटॉप का इस्तेमाल करें। अगर बेड पर लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो लैपटॉप के नीचे कोई किताब या लकड़ी का चौकोर टुकड़ा रख लें, इससे हवा का फ्लो बना रहेगा।