Home Breaking सिरोही मे तिंरगा यात्रा आज , होगा भव्य स्वागत

सिरोही मे तिंरगा यात्रा आज , होगा भव्य स्वागत

0
सिरोही मे तिंरगा यात्रा आज , होगा भव्य स्वागत
bjp sirohi mandal president inviting leader of opposition in sirohi muncipal councle
bjp sirohi mandal president inviting leader of opposition in sirohi muncipal councle
bjp sirohi mandal president inviting leader of opposition in sirohi muncipal councle

सबगुरु न्यूज-सिरोही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सासंद के अगुवाई मे अपने लोक सभा क्षेत्र में निकलने वाली तिरंगा यात्रा शनिवार को सिरोही विधानसभा के लिए देवनगरी रामझरोखा से सबुह 9बजे प्रस्थान करेगी।

नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश सगंरवंशी ने बताया कि देशवासियांे को शहीदो का स्मरण करवाने व राष्ट्रवाद की भावना से जागरण के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। सिरोही विधानसभा क्षेत्र के लिए शनिवार को  होने वाली तिरंगा यात्रा में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ,सासंद देवजी पटेल, जिला प्रमुख पायल परस रामपुरिया, जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चैधरी की अगुवाई रहेगी।े रामझरोखा से अम्बेडकर सर्कल नया बस स्टैण्ड, सरजावाव दरवाजा से पुराना सीनेमा रोड, राठौड लाईन, बग्गीखाना सर्कल, पैलेस रोड, सर.के.एम. से अहिंसंा सर्किल, तीन बत्ती चैराहा होते अनादरा सर्किल से सिंदरथ होते सरतानपुरा हनुमानजी, वैलागंरी, मोरिया बाबा, (सिलोईया) डोडुआ, कालन्द्री, बरलुट, जावाल, माण्डानी, नारादरा, सेउडा, कैलाशनगर, वाण, भेव, अरठवाडा, पोसालिया, छीबागांव, चुली, गोडाना, खेजडिया, वेराजेतपुरा, शिवगंज, पुलिसथाना, क्रान्ति चैराहा, गोल बिल्डिंग स्थान पर आमसभा के रूप में समापन होगा ।
-होगा भव्य स्वागत
शहर मे तिरंगा रैली का देशभक्ति उद्घोष, पुष्प वर्षा द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। जिसके लिए राजमाता धर्मषाला चैराहा पर माली समाज वैलफेेयर सोसायटी द्वारा स्वागत होगा। अम्बेडकर सर्कल पर अम्बेडकर सेवा समिति व मेघवाल युवा संघ और समता सैनिक दल द्वारा स्वागत किया जाएगा। बस स्टैण्ड चैराहे पर सिरोही टैक्सी युनियन द्वारा स्वागत होगा। सरजावाव दरवाजे चैराहा पर रूपरजत परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया जावेगा। सिपाहियो के मोहल्ले मे मुस्लिम समाज व  मदरसे के विद्यार्थिओ द्वारा स्वागत होगा। बग्गीखाना चैराहे पर राजपुत समाज सेवा संस्थान व घांची नवयुवक मण्डल व केशव छात्रावास द्वारा स्वागत होगा तथा सर.के.एम. विद्यालय के बाहर एन.एस.पी विद्यालय परिवार भव्य स्वागत करेगा तो अहींसा सर्किल पर एस.पी.एस. स्कूल के विद्यार्थी रैली का भव्य स्वागत करेंगे। वहीं तीन बत्ती चैराहे पर आदर्श विद्या मंदिर परिवार तिरंगा रैली का स्वागत होगा।
-स्वागत के लिए बनाये प्रभारी
नगर मण्डल द्वारा स्वागत हेतु प्रभारी बनाये गये हैं। जिसमें राजमाता चैराहा के लिए महामंत्री महिपाल सिंह, अम्बेडकर सर्कल के लिए नगर मंत्री गिरीष गोयल, बस स्टैण्ड चैराहे के लिए लुम्बाराम भील, सरजावाव दरवाजा चैराहे के लिए नगर उपाध्यक्ष जुजाराम देवासी, पुराना सिनेमा सर्कल के लिए ईमरान खान, बग्गीखाना चैराहे के लिए नगर मंत्री नीतीन रावल , सर.के.एम. चैराहे के लिए महामंत्री शंकर सिंह परिहार , अहिंसा सर्किल चैराहे के लिए नगर उपाध्यक्ष प्रकाश कुवंर और तीन बत्ती चैराहा हेतु पार्षद प्रवीण राठौड  को स्वागत व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है।

-सिरोही शहर से 101 कार्यकर्ता तिरंगा रैली मे लेंगे भाग
विधान सभा क्षेत्र में तिरंगा रैली निकालने के लिए सिरोही शहर से 51 दुपहिया वाहन शामिल होंगे। जिसमें 101 कार्यकर्ता वाहन के साथ शामिल होगे। जिसमें सभापति ताराराम माली, नगर अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी सहित जिला व नगर के सभी पदाधिकारी व पार्षद व मोर्चा प्रकोष्ट के पदाधिकारी शामिल होगे।
-तिरंगा रैली के लिए कांग्रेस को भी दिया निमंत्रण
प्रधानमंत्री के आह्वान पर आयोजित तिरंगा रैली के लिए नगर अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी ने काग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ईश्वर सिंह डाबी व कांग्रेस के पार्षद जितेन्द्र सिंघी को भी आमंत्रित किया है। उन्होंने मिलकर तिरंगा यात्रा में काग्रेस पार्शदो व कार्यकर्ताओ के भाग लेने का निवेदन किया।