Home Breaking इलाज के लिए नहीं थे पैसे, मां ने डेंगू पीडित बेटे की हत्या कर की सुसाइड

इलाज के लिए नहीं थे पैसे, मां ने डेंगू पीडित बेटे की हत्या कर की सुसाइड

0
इलाज के लिए नहीं थे पैसे, मां ने डेंगू पीडित बेटे की हत्या कर की सुसाइड
TN woman kills 'dengue affected' son, self as she didn't have money to treat him
TN woman kills 'dengue affected' son, self as she didn't have money to treat him
TN woman kills ‘dengue affected’ son, self as she didn’t have money to treat him

चेन्नई। चेन्नई में एक नाई की पत्नी ने डेंगू पीड़ित अपने छह माह के बेटे को कुंए में फेंक दिया और उसके बाद स्वयं भी उसी कुंए में कूद गई। दरअसल, एक अस्पताल ने महिला के बच्चे के इलाज के लिए रोजाना 5,000 रुपए का खर्च बताया था, जिसे वह वहन नहीं कर सकती थी। पुलिस ने कहा कि यह घटना नामक्कल में सोमवार रात घटी।

पी.अंबुकोदी (32) अपने पति के साथ सोमवार को बच्चे के इलाज के लिए सलेम में एक निजी अस्पताल गए थे। अस्पताल ने उन्हें बताया कि बच्चे के इलाज पर रोजाना 5,000 रुपए खर्च आएगा।

पुलिस ने बताया कि महिला ने महसूस किया कि वह इलाज का यह खर्च वहन करने में असमर्थ है, लिहाजा उसने अवसाद में आकर सोमवार रात अपने बेटे की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली। दमकल विभाग ने मंगलवार को दोनों के शव कुंए से निकाले। तमिलनाडु में इस वर्ष डेंगू से 27 लोगों की मौत हो चुकी है।