Home Breaking Good News : पूरे देश में 11 नवम्बर तक नहीं लगेगा टोल टैक्स

Good News : पूरे देश में 11 नवम्बर तक नहीं लगेगा टोल टैक्स

0
Good News : पूरे देश में 11 नवम्बर तक नहीं लगेगा टोल टैक्स
toll tax suspended on national highways till November 11
toll tax suspended on national highways till November 11
toll tax suspended on national highways till November 11

मुंबई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि राज्य व देश के किसी भी मार्ग पर 11 नवम्बर की रात 12 बजे तक कोई टोल वसूल नहीं किया जाएगा। यह निर्णय नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आग्रह पर लिया है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा हजार व पांच सौ रुपए के नोट को तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाने के बाद देर रात टोल नाकों पर टोल वसूली को लेकर झड़प की कई घटनाएं हुई थी।

इतना ही नहीं, हर टोल नाके पर बुधवार को भी इस तरह की समस्या बनी हुई थी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने नितीन गडकरी से जब तक आर्थिक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक टोलमाफी दिए जाने की मांग की थी।

मुख्यमंत्री की इस मांग को व्यावहारिक रुप से जरुरी होने के चलते केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे देश के हर रास्ते पर 11 नवम्बर की रात 12 बजे तक टोल वसूली न किए जाने का आदेश जारी किया है। 11 नवम्बर तक स्थिति सामान्य हो जाने के बाद टोल की वसूली पूर्ववत की जाएगी।

https://www.sabguru.com/banks-country-remain-open-saturday-sunday-says-rbi/

https://www.sabguru.com/new-notes-are-day-and-night-printing-in-nashik-presses/

https://www.sabguru.com/impact-rs-500-rs-1000-notes-explained/

https://www.sabguru.com/gold-expensive-due-rs-500-rs-1000-note-banned/