Home Breaking बीएसएफ जवान के समर्थन में उतरे सहवाग और योगेश्वर दत्त

बीएसएफ जवान के समर्थन में उतरे सहवाग और योगेश्वर दत्त

0
बीएसएफ जवान के समर्थन में उतरे सहवाग और योगेश्वर दत्त
Top sports stars express support for BSF jawan TB Yadav
Top sports stars express support for BSF jawan TB Yadav
Top sports stars express support for BSF jawan TB Yadav

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और पहलवान और पहलवान योगेश्वर दत्त बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के समर्थन में आ गये हैं।

बीएसएफ जवान ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में जवान का कहना है कि सरकार हमें हर चीज भेजती है पर आला अधिकारी सब बेचकर खा जाते हैं, हमें कुछ नहीं मिलता।

उन्होंने इस वीडियो में आरोप लगाया है कि इसके चलते कई बार जवानों को भूखा सोना पड़ता है। सहवाग ने इस मसले पर अपनी नाराजगी जताई है।

सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि हमारे किसानों और सैनिकों को खास तवज्जो की जरूरत है। उन तक पर्याप्त भोजन पहुंचना चाहिए।

योगेश्वर दत्त ने भी जवान के पक्ष में अपनी बात कही है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, रक्षकों की दुर्दशा एक रोटी से ड्यूटी और पीस पोस्टिंग में मैडम के शॉपिंग बैग उठाओ।

https://www.sabguru.com/union-home-minister-rajnath-singh-orders-inquiry-bsf-jawan-tb-yadavs-complaint/

यह भी पढ़ें: 

  1. यहां लगती हैं मोबाइल की मंडी, एप्पल, सैमसंग जैसे फ़ोन मिलते हैं मात्र 100 रूपए में!
  2. ये हैं दुनिया के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफ़ोन, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान!