Home Breaking जिला चिकित्सालय में चल रही है टाॅर्च थैरेपी, पढिए कब होती है ये

जिला चिकित्सालय में चल रही है टाॅर्च थैरेपी, पढिए कब होती है ये

0
जिला चिकित्सालय में चल रही है टाॅर्च थैरेपी, पढिए कब होती है ये
nurse gives treatment to excise inspecter in torch light
nurse gives treatment to excise inspecter in torch light
nurse gives treatment to excise inspecter in torch light

सबगुरु न्यूज-सिरोही। तमाम कवायदों के बाद भी राज्य सरकार और जिला प्रशासन सिरोही चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को पटरी पर नहीं ला पा रहा है। ऐसी ही कुछ अव्यवस्था मंगलवार रात को भी देखने को मिली जब आबकारी इंस्पेक्टर को दुर्घटना के बाद यहां लाया गया। यहां पर बिजली नहीं होने पर मोबाइल की टाॅर्च में उनका उपचार किया गया।

सिंदरथ के पास मंगलवार रात को सिरोही के आबकारी निरीक्षक का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आप पढ रहे हैं सबगुरु न्यूज।घायलावस्था में वाहन में सवार आबकारी निरीक्षक और उनके मातहतों को उपचार के लिए सिरोही जिला चिकित्सालय में लाया गया। उपचार के दौरान यहां लाइट चली गई।

jila hospital sirohi
jila hospital sirohi

यहां पर स्थानीय विधायक की ओर से दिया गया आॅटोमेटिक जनरेटर है, लेकिन वह शुरू  नहीं हुआ। इस दौरान चिकित्सालय में मौजूद मरीजों के परिजनों ने मोबाइल की टाॅर्च जलाई, इसमें आबकारी निरीक्षक का उपचार किया गया। कुछ देर बाद लाइट आई।