Home World Asia News अफगानिस्तान संसद भवन में एक ब्लॉक अटलजी के नाम पर

अफगानिस्तान संसद भवन में एक ब्लॉक अटलजी के नाम पर

0
अफगानिस्तान संसद भवन में एक ब्लॉक अटलजी के नाम पर
touched that new Afghanistan Parliament has an atal block : pm modi
touched that new Afghanistan Parliament has an atal block : pm modi
touched that new Afghanistan Parliament has an atal block : pm modi

नई दिल्ली। अफगानिस्तान संसद में एक ब्लॉक का नाम भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। यह बात प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काबुल में अफ़ग़ानिस्तान संसद में अपने भाषण में कही। अफगानिस्तान का संसद भवन भारत की सहायता से बनाया गया है।

भारत की ओर से अफ़ग़ानिस्तान को संसद भवन ‘भेंट’ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अफगान सांसदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस ख़ास अवसर के लिए आज से अधिक महत्वपूर्ण कोई दिन नहीं हो सकता था क्योंकि आज अटलजी का जन्म दिवस है।

भारत रत्न अटलजी को अपने समय का सबसे कद्दावर नेता बताते हुए मोदी ने कहा कि ग्यारह वर्ष पूर्व अटलजी और अफगानिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने यह स्वप्न देखा था और यह स्वप्न आज साकार हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत इस बात से अत्यधिक प्रभावित है कि संसद भवन के एक ब्लॉक को ‘अटल ब्लॉक’ नाम दिया गया है। यह ‘अटल ब्लॉक’ दोनों देशों की आत्माओं को जोड़ता है। पुश्तो भाषा में अटल का अर्थ ‘हीरो’ होता है और हिंदी में ‘दृढ़’ होता है। यह अफ़ग़ानिस्तान का उत्साह और सहस और हमारी मित्रता को दर्शाता है।

मोदी ने कहा कि यह संसद भवन परिसर अफगानिस्तान की प्रगति और लोकतंत्र के लिए भारत को ओर से एक श्रद्दांजलि है और यह दोनों देशों को एक विशेष मित्रता के बंधन में बांधे रखेगा।