Home India City News गोवा में पर्यटक शराब पीकर हंगामा करते हैं : अजगांवकर

गोवा में पर्यटक शराब पीकर हंगामा करते हैं : अजगांवकर

0
गोवा में पर्यटक शराब पीकर हंगामा करते हैं : अजगांवकर
Tourists binge drink,cause chaos says goa tourism minister Manohar Ajgaonkar
Tourists binge drink,cause chaos says goa tourism minister Manohar Ajgaonkar
Tourists binge drink,cause chaos says goa tourism minister Manohar Ajgaonkar

पणजी। गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पर्यटक शराब के नशे में हंगामा करते हैं, जिसके कारण क्षेत्र की संस्कृति नष्ट हो रही है।

पणजी में एक सरकारी कार्यक्रम से इतर अजगांवकर ने हालांकि संवाददाताओं से कहा कि शराब तथा संगीत गोवा की संस्कृति का एक हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि यहां बाहर से आने वाले लोग शराब पीने के बाद हंगामा करते हैं। वे हमारी संस्कृति को नष्ट करते हैं, जो नहीं होना चाहिए। इस पर रोक लगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि शराब, संगीत हमारी संस्कृति का हिस्सा है। यह पारंपरिक तरीके से चल रहा है। इसे उस तरह नहीं बंद किया जा सकता। शराब भी हमारी परंपरा का एक हिस्सा है।

अजगांवकर ने कहा कि गोवा में लोग शराब पीते हैं, पर इसे पीकर कभी बहकते नहीं हैं। अगर गोवा के किसी व्यक्ति ने शराब पी रखी होती है, तो सामने वाले व्यक्ति को यह पता नहीं चल पाता कि उसने पी रखी है।

देश में गोवा समुद्र तट पर्यटन के लिए मशहूर है और हर साल यहां 40 लाख से अधिक पर्यटक आते हैं।