Home Business Auto Mobile टोयोटा ने वापस मंगाई 6.25 लाख कारें

टोयोटा ने वापस मंगाई 6.25 लाख कारें

0
टोयोटा ने वापस मंगाई 6.25 लाख कारें
toyota recall 6.25 lakh cars due to faulty software issues
toyota recall 6.25 lakh cars due to faulty software issues
toyota recall 6.25 lakh cars due to faulty software issues

टोक्यो। वाहन बनाने वाली जापानी कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने सॉफ्टवेयर में आई खराबी के कारण वैश्विक स्तर पर 6 लाख 25 हजार हाइब्रिड कारें वापस मंगाई हैं।

कंपनी ने कहा कि मई 2010 से नवंबर 2014 के बीच निर्मित प्रियस वी सीरीज की मिनीवैन प्रियस अल्फा और प्रियस प्लस दुनिया के अलग-अलग बाजारों से वापस मंगाई जा रही है।

उसने कहा कि वापस मंगाई जा रही कुल कारों में से तीन लाख 40 हजार जापान में, एक लाख 60 हजार यूरोप में और एक लाख 20 हजार कारें उत्तर अमरीकी बाजार में मंगाई गई हैं।

कंपनी ने कहा कि सॉफ्टवेयर में खराबी के कारण अभी तक किसी दुर्घटना की खबर नहीं है।