Home India मोदी सरकार के खिलाफ ट्रेड यूनियंस एकजुट, विरोध प्रदर्शन

मोदी सरकार के खिलाफ ट्रेड यूनियंस एकजुट, विरोध प्रदर्शन

0

trade unions to joint protest against modi government in jaipur

जयपुर। मोदी सरकार की रेलवे समेत कई सरकारी महकमों के निजीकरण की कवायद और एफडीआई के जरिए  सरकारी विभागों के निजीकरण के विरोध में देशभर की ट्रेड यूनियंस ने खुली जंग छेड़ दी है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि विचारधारा वाले कर्मचारी एवं मजदूर संगठन मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ एकजुट हुए हैं।

trade unions to joint protest against modi government in jaipur

trade-unions-to-joint-protest-against-modi-government-in-jaipur

शुक्रवार को देशभर में राज्यों की राजधानियों में ट्रेड यूनियंस ने सरकार की निजीकरण नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी हजारों की संख्या में ट्रेड  यूनियंस के बैनर तले कर्मचारी जुटे।

trade-unions-to-joint-protest-against-modi-government-in-jaipur

इनकी रैली जयपुर रेलवे स्टेशन से शुरू हुई तथा शहर के मुख्य मार्गों से होती हई शहीद स्मारक के लिए रवाना हुई। रैली में करीब २० हजार कर्मचारी जुटे।

trade unions to joint protest against modi government in jaipur

रैली में एनएफआईआर अध्यक्ष गुमान सिंह, जोनल महामंत्री विनोद मेहता, इंटक से जगदीश श्रीमाली, बीएमएस के कई वरिष्ठ  पदाधिकारी व कर्मचारी नेता, एटक, सीटू, एचएमएसए, एनएफआईआर, एआईआरएफ, यूपीआरएमएस, आरयू, एनडब्ल्यू के कर्मचारी शामिल है।

trade-unions-to-joint-protest-against-modi-government-in-jaipur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here