Home Breaking हरितालिका तीज पर पूजन को गईं छह महिलाओं की डूबने से मौत

हरितालिका तीज पर पूजन को गईं छह महिलाओं की डूबने से मौत

0
हरितालिका तीज पर पूजन को गईं छह महिलाओं की डूबने से मौत
tragic Teej : 6 women including 13 year old girl drowns in nullah at hingana village
tragic Teej : 6 women including 13 year old girl drowns in nullah at hingana village
tragic Teej : 6 women including 13 year old girl drowns in nullah at hingana village

मुंबई। गणेशोत्सव के पूर्व हरितालिका तीज पर पूजा करने गई छह महिलाओं की तालाब के किनारे स्थित नाले पर पुल बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर मौत हो गई।

यह घटना नागपुर जिले के हिंगण तहसील में स्थित देवली-सावगी गांव में रविवार की सुबह घटित हुई है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

बोरगांव बांध से देवली-सावगी गांव में जलापूर्ति की जाती है। इसी वजह से गांव में एक तालाब बनाया गया है। तालाब से ही लगकर एक नाला है। नाले पर पुल बनाने के लिए खडढा खोदा गया था।

तालाब पर पूजन करने के लिए जाने वाली महिलाओं मंदाताई नागोसे (45), प्रिया रामप्रसाद राउत (17), जान्हवी ईश्वर चौधरी (13),पूजा रामरतन ददमाल (17), पूनम तुलसीराम ददमाल (18) और प्रणाली भगवान राउत (16) को खडढे की गहराई का अंदाजा नहीं था। साथ ही बांध से पानी छोडने के कारण पानी का प्रवाह तेज हो गया था।

इसी पानी के प्रवाह व नाले के समीप खोदे गए खडढे की गहराई की जानकारी न होने की वजह से पूजा करने गई महिलाएं काल के गाल में समा गईं। पहले गांव वालों को लगा कि महिलाएं तेज प्रवाह में बह चुकी हैं।

पर जब एक महिला का शव उपर आया तो गांव वालों को आभास हो गया कि सभी महिलाएं इसी खडढे में डूबी हुई हैं। इसके बाद गांव वालों ने खोज बीन करके महिलाओं के शव को बाहर निकाला। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।