Home Northeast India Assam असम : तूफान और ओलावृष्टि भारी क्षति, दो की मौत

असम : तूफान और ओलावृष्टि भारी क्षति, दो की मौत

0
असम : तूफान और ओलावृष्टि भारी क्षति, दो की मौत
two killed as storm lashes parts of assam
two killed as storm lashes parts of assam
two killed as storm lashes parts of assam

गुवाहाटी। ऊपरी असम के विभिन्न इलाकों में तूफान और ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई है। जबकि एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। जबकि कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है।

मृतकों की पहचान मार्घेरिटा निवासी जनटी मुंडा और डिगबोई के पेंगरी निवासी पूनम नेवार के रूप में की गई है। पूनम की मौत एक पुराने पेड़ के निचे दब जाने से होना बताय गया है।

ज्ञात हो कि बुधवार की देर रात को ऊपरी असम के विभिन्न इलाकों में तूफान और ओलावृष्टि से भारी तबाही देखने को मिली। तूफान के चलते काफी संख्या में घर तबाह हुए हैं।

सूत्रों ने बताया कि शोणितपुर जिले के तेजपुर स्थित जयमति पथार इलाके में कई लोग घायल हो गए। सभी लोग एक पंडाल में थिएटर देख रहे थे। अचानक आए तूफान में थिएटर का पंडाल गिर पड़ा, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए।

तूफान के चलते घरों को नुकसान होने के साथ ही बिजली के खंभे उखड़ गए साथ ही बड़े-बड़े पेड़ भी उखड़कर सड़क पर गिर पड़े हैं।

प्रभावित इलाकों में नाउकाटा, गोरेश्वर, पानीतोला, पोकाबाम, पानी मुदोई एवं फिलोबाड़ी में काफी नुकसान की खबरें मिली हैं। जबकि तिनसुकिया जिले में जमकर ओलावृष्टि हुई है। वन विभाग और बिजली विभाग आवश्यक सेवाओं को बहाल करने में जुट गया है।