Home Latest news उदयपुर: टेम्पो यूनियन ने प्रशासन पर लगाया बेरोजगार करने का आरोप 

उदयपुर: टेम्पो यूनियन ने प्रशासन पर लगाया बेरोजगार करने का आरोप 

0
उदयपुर: टेम्पो यूनियन ने प्रशासन पर लगाया बेरोजगार करने का आरोप 

सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। लाल झण्डा आॅटो चालक यूनियन की ओर से शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि आरटीओ द्वारा उदयपुर के रूट नंबर 1, 2 व 9 पर चलने वाले बड़े टेम्पो के परमिट रिन्यू नहीं किए जा रहे हैं। इससे कई टेम्पो चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दो साल पहले तक शहर में 1800 बड़े टेम्पो चलते थे।
प्रशासन का साथ देते हुए यूनियन ने 1200 टेम्पो तक संख्या रखने में साथ दिया। इसके बावजूद अब फिर से प्रशासन टेम्पो चालकों को बेरोजगार करने पर तुला हुआ है।