Home Breaking भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन की संपत्ति जब्त

भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन की संपत्ति जब्त

0
भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन की संपत्ति जब्त
UK Government Seizes Properties Belonging to Dawood Ibrahim
UK Government Seizes Properties Belonging to Dawood Ibrahim
UK Government Seizes Properties Belonging to Dawood Ibrahim

लंदन। भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों को ब्रिटेन के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है।

बर्मिघम मेल की रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद इब्राहिम का नाम यूके ट्रेजरी डिपार्टमेंट की ‘वित्तीय प्रतिबंध के लक्ष्यों की समेकित सूची’ में शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है उसमें मिडलैंड की संपत्ति शामिल है। दाऊद इब्राहिम वरिकशायर में एक होटल व मिडलैंड में आवासीय संपत्ति का मालिक है।

ट्रेजरी के प्रतिबंध वाले दस्तावेजों की सूची में दाऊद इब्राहिम की तीन पते दर्ज है। इसमें कराची का एक व्हाइट हाउस भी शामिल है। इसमें दाऊद इब्राहिम के 21 नामों की सूची है।

इन प्रतिबंधों में सूची में शामिल किसी को भी धन हस्तांतरण पर रोक लगाई गई है। भारतीय जांचकर्ता ब्रिटेन में दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों का पता लगा रहे थे और उसकी संपत्तियों की पहचान करने के लिए 201 में मिडलैंड गए थे।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक दाऊद इब्राहिम के धन के बड़े हिस्से का निवेश ब्रिटेन, दुबई व भारत में किया गया है।

दाऊद इब्राहिम की डार्टफोर्ड, एसेक्स व सेंट्रल लंदन में भी संपत्ति है। दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में भारत में वांछित है। अमरीकी ट्रेजरी विभाग ने उसे 2013 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया।