Home Breaking आस्ट्रेलिया के लिए हमारे पास विशेष रणनीति : मोहम्मद शमी

आस्ट्रेलिया के लिए हमारे पास विशेष रणनीति : मोहम्मद शमी

0
आस्ट्रेलिया के लिए हमारे पास विशेष रणनीति : मोहम्मद शमी
IND vs AUS : Mohammed Shami has 'plans' in place for Steve Smith and david warner
IND vs AUS : Mohammed Shami has 'plans' in place for Steve Smith and david warner
IND vs AUS : Mohammed Shami has ‘plans’ in place for Steve Smith and david warner

कोलकाता। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को कहा कि भारतीय टीम के पास आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए विशेष रणनीति है। शमी ने हालांकि माना है कि आस्ट्रेलियाई टीम मजबूत है इसलिए उसे 5-0 से हराना मुश्किल होगा।

आस्ट्रेलिया इस समय भारत दौरे पर है जहां वह पांच वनडे मैचों की और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

शमी ने संवाददातओं से कहा कि आस्ट्रेलिया काफी मुश्किल टीम है। हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। हमारे पास उनको लेकर रणनीतियां हैं जिन्हें मैं यहां नहीं बता सकता।

शमी और उमेश यादव को हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टीम में न चुनते हुए आराम दिया गया था। इन दोनों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए चुनी गई टीम में वापसी की है।

उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर मुश्किल पैदा कर सकते हैं। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि दोनों विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं। हमारे पास उनके लिए भी रणनीति है। इस तरह के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है। आस्ट्रेलिया पहले से ज्यादा मजबूत है, लेकिन हम अपनी ताकत पर ध्यान देंगे।

रोटेशन पॉलिसी के तहत चयनकर्ताओं ने टीम के दो प्रमुख स्पिन गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम दिया है। इस पर शमी ने कहा कि यह अच्छी बात है। अगर अहम खिलाड़ियों को कुछ दिनों के लिए आराम दिया जाता है तो इससे उन्हें अपने आप को और मजबूत करने का समय मिलता है।

अश्विन और जडेजा की जगह टीम में चाइनामैन कुलदीप यादव, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को चुना गया है।

https://www.sabguru.com/my-wife-wants-me-to-play-2019-icc-world-cup-says-wriddhiman-saha/

https://www.sabguru.com/india-vs-australia-australia-beat-bpxi-by-103-runs-in-tour-game/