Home Breaking Live : इस बार मोदी सरकार के बजट में क्या खास, पढें

Live : इस बार मोदी सरकार के बजट में क्या खास, पढें

0
Live : इस बार मोदी सरकार के बजट में क्या खास, पढें
union budget 2017-18
union budget 2017-18
union budget 2017-18

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज लोकसभा में बजट पेश कर रहे हैैं। हालांकि शुरुआत में विपक्ष के सदस्यों ने सांसद ई. अहमद के निधन के कारण बुधवार को संसद की कार्यवाही रोकने की मांग की लेकिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बजट पेश करने की इजाजत दे दी।

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में इस बार 10 बड़ी चीजों पर फोकस किया गया है, इनमें किसान, इंफ्रास्ट्रक्चर, युवाओं को रोजगार, सोशल सिक्योरिटी, आवास, फाइनैंशल सेक्टर और डिजिटल इकॉनमी जैसी चीजें शामिल हैं। बजट भाषण के दौरान जेटली ने गांधी को याद किया, कहा कि हमारे राष्ट्रपिता ने कहा था कि एक सही उद्देश्य कभी असफल नहीं होता।

बजट में गांवों के विकास पर ज्यादा फोकस किया गया है। वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान शायरी पढ़ी, ‘जो बात नई है, उसे अपनाइए आप। डरते हैं क्यों नई राह पर चलने से, हम आगे आगे चलते हैं, आइए।

ऐसा पहली बार

1924 से आम बजट फरवरी की आखिरी तारीख को पेश होता आ रहा है। इस बार ऐसा पहली बार हुआ जब बजट फरवरी की पहली तारीख को पेश हुआ। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सालाना खर्च से जुड़े प्लान और प्रपोजल्स को अगला फाइनेंशियल ईयर शुरू होने से काफी पहले संसद की मंजूरी मिल सके।

बजट में ये खास

2.5 लाख से 5 लाख तक की आय वाले लोगों पर टैक्स 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया

मुख्य डाकघरों को पासपोर्ट सेवा देने का फ्रंट कार्यालय बनाया जाएगा

राजनीतिक पार्टियों को अब दो हजार से ज्‍यादा के चंदे का देना होगा हिसाब

आईसीआरटीसी के जरिये ई टिकट बुकिंग पर सेवा कर समाप्त करने का एेलान

1 करोड़ परिवारों को गरीबी से बाहर लाना हैः वित्त मंत्री

कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना

बीकानेर, ओड़ीशा में स्टोरेज के लिए भंडार बनेंगे

पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे

हाइवे के लिए 64900 करोड़ रुपये का फंड बनेगा

मेट्रो रेल नीति आएगी

एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी तय रिटर्न मिलेगा

500 किलोमीटर रेल लाइन बनेगी पर्यटन और तीर्थ के लिए नई ट्रेने आएंगी

2019 तक सारे ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगेंगे

3500 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बनेगी

ई-टिकट से सर्विस चार्ज खत्म किया गया

2020 तक चौकीदार वाले फाटक खत्म किए जाएंगे

गुजरात, झारखंड में नए AIIMS बनेंगे

20,000 करोड़ रुपए का कर्ज राष्ट्रीय आवास योजना के तहत दिया जाएगा

रेलवे के लिए 1 लाख करो़ड़ रुपए से रेल रक्षा कोष बनाया जाएगा जिससे यात्री सुरक्षा में सुधार होगा

दलित वर्ग के लिए 52,393 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे जिसमें पिछले साल से 35 फीसदी की बढ़त की गई है

सीनियर सिटीजन्स के लिए आधार आधारित हेल्थ कार्ड आएगा जिसमें उनकी सेहत की सारी जानकारी होगी

सरकार 3 बीमारियां दूर करेगी, 2018 तक टीबी को खत्म करेंगे

2018 तक चेचक दूर करेंगे कुष्ठ रोग दूर करेंगे

2022 तक 5 लाख युवाओं को रोजगार ट्रेनिंगः वित्त मंत्री

महिला शक्ति केंद्र बनेंगे, 6000 रुपए गर्भवती महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे

600 जिलों में पीएम कौशल केंद्र

सीबीएसई प्रवेश परीक्षा नहीं लेगी

नेशनल एंट्रेस टैस्ट के लिए नई संस्था बनेगी, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाई जाएगी

नरेगा के लिए आवंटन बढ़ाकर 48 हजार करोड़ रुपए किया गया है, मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बनाए जाएंगे

गांवों में पाइप से पानी पहुंचाया जाएगा, गांवों में 60 फीसदी घरों में शौचालय बनवाने का लक्ष्य

सारे गांवों में 2018 तक बिजली पहुंचेगी

गांवों में 133 किलोमीटर सड़के रोज बन रही हैं, पहले 73 किलोमीटर सड़क रोज बनती थी

2017-18 के लिए सरकार कुल 1 लाख 87 हजार 223 करोड़ रुपए गांवों और कृषि के लिए आवंटित करेगी

2019 तक 1 करोड़ लोगों को पक्के घर मिलेंगे

किसान आय बढ़ाकर गांवों में समृद्धि लाई जाएगी

3 लाख करोड़ गांवों में खर्च होते हैं, 2019 तक 50 हजार पंचायतें गरीबी से मुक्त होंगी

8 हजार करोड़ रुपये से मिल्क प्रोसेसिंग फंड बनेगा

5 हजार करोड़ रुपये से सूक्ष्म निधि फंड बनेगा

20 हजार करोड़ 3 साल में नाबार्ड के लिए

फसल बीमा के लिए 9 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं

10 लाख करोड़ रुपए किसानों को मिले हैं, किसानों को कर्ज समय पर मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है

नोटबंदी से ज्यादा टैक्स मिलेगा

कृ़षि विकास दर 4.1 फीसदी होने का अनुमान

TECH INDIA सरकार का एजेंडा है, डिजिटल इंडिया पर जोर है, किसान आय बढ़ाने पर जोर है

https://www.sabguru.com/union-budget-2017-18-rs-1-lakh-31-thousand-crore-railway/

https://www.sabguru.com/union-budget-2017-18-two-new-aiims-for-jharkhand-and-gujarat-cheap-medicines/

 

https://www.sabguru.com/union-budget-2017-18-political-funding-limit-set-rs-2000-check-e-payments/