Home Delhi तीन तलाक पर विधेयक को मंत्रिमंडल की मंजूरी

तीन तलाक पर विधेयक को मंत्रिमंडल की मंजूरी

0
तीन तलाक पर विधेयक को मंत्रिमंडल की मंजूरी
Union Cabinet clears Bill on instant triple talaq
Union Cabinet clears Bill on instant triple talaq
Union Cabinet clears Bill on instant triple talaq

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को तीन तलाक पर एक विधेयक को मंजूरी दे दी। इस विधेयक को अब संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों में पेश किया जाएगा।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक मुस्लिम महिला (विवाह संरक्षण अधिकार) विधेयक, 2017 को तीन तलाक संबंधित विधेयक के रूप में जाना जाता है। तीन तलाक मुसलमानों में मौखिक रूप से तलाक देने का एक तरीका है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार इस विधेयक में इस तरीके से तलाक देने पर सजा का प्रावधान है।विधेयक में महिलाओं को यह अधिकार भी दिया गया है कि वे तीन तलाक की स्थिति में भरण पोषण की मांग कर सकती हैं।