Home India City News केंद्रीय मंत्री नड्डा पर वीरभद्र की टिप्पणी से भड़की भाजपा

केंद्रीय मंत्री नड्डा पर वीरभद्र की टिप्पणी से भड़की भाजपा

0
केंद्रीय मंत्री नड्डा पर वीरभद्र की टिप्पणी से भड़की भाजपा
Union Health Minister JP Nadda draws flak for targeting himachal Chief minister virbhadra singh
Union Health Minister JP Nadda draws flak for targeting himachal Chief minister virbhadra singh
Union Health Minister JP Nadda draws flak for targeting himachal Chief minister virbhadra singh

शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नडडा पर दिए बयान की आलोचना करते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शर्मा, कृपाल परमार, चन्द्रमोहन ठाकुर व अजय राणा ने कहा है कि कुर्सी के मोह में फंसे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की हालत उस व्यक्ति की तरह हो गई है जो अपने दोषों का आत्म विश्लेषण करने के वजाए अपनी कमियों के लिए दूसरों को जिम्मेवार ठहराता है।
बुधवार को भाजपा नेताओं ने वीरभद्र पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने द्वारा किए गए भ्रष्ट कारनामों के लिए कभी अरूण जेटली, प्रो0 प्रेम कुमार धूमल और अब जगत प्रकाश नडडा को जिम्मेदार ठहराकर ‘उल्टा चोर कोतवाल को डाॅट की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि वीरभद्र सिंह पाक साफ हैं तो कानून से घबराने के बजाए उन्हें कानून का सामना करना चाहिए और अगर वह निर्दोष हैं, तो आखिर क्यों बार-बार न्यायालय में अपने विरूद्ध जाॅंच को बन्द करने की गुहार लगा रहे हैं। उनकी निर्दोषता केवल तभी सिद्ध होगी अगर वह खुले मन से जाॅंच का सामना करते हैं और यह तब तक संभव नहीं है जब तक वह अपने पद पर बने रहते हैं।

भाजपा नेताओं ने कहा कि वीरभद्र सिंह केवल उसी व्यक्ति को नैतिक व पाक साफ मानते हैं जो उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के कारनामों के प्रति आंखे मूंद लें। लोकतन्त्र में विपक्ष का कर्तव्य है कि वह भ्रष्ट कारनामों को जनता के समक्ष उजागर करें और भाजपा अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूवी कर रही है और उनको पद से हटाए जाने तक भाजपा अपने कर्तव्य का निर्वहन जनहित में करती रहेगी।