Home Delhi हादसे में घायल केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के हाथ का सफल आपरेशन

हादसे में घायल केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के हाथ का सफल आपरेशन

0
हादसे में घायल केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के हाथ का सफल आपरेशन
Union minister Manoj Sinha undergoes surgery for fracture at AIIMS in delhi
Union minister Manoj Sinha undergoes surgery for fracture at AIIMS in delhi
Union minister Manoj Sinha undergoes surgery for fracture at AIIMS in delhi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के बाएं हाथ का शनिवार को एम्स में डाक्टरों ने आपरेशन किया।

डाक्टरों के अनुसार अापरेशन सफल रहा और उनकी हालत पूरी तरह खतरे से बाहर है। सिन्हा को शनिवार की दोपहर एयर एम्बुलेंस से दिल्ली लाने के बाद एम्स के जेपीएन ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

यहां पर सीसीयू की मल्टीपल स्क्रीनिंग यूनिट में उन्हें भर्ती करने के बाद उनके हाथ, पैर तथा कमर आदि जोड़ों की इमेजिंग जांच की गई। पहले डॉक्टरों को मल्टीपल फ्रैक्चर होने की आशंका थी लेकिन इमेजिंग जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीम ने आपरेशन का फैसला किया।

शाम को डॉक्टरों ने उनके फ्रैक्चर वाले बांये हाथ का आपरेशन किया। आपरेशन के दौरान हाथ में प्लेट लगानी पड़ी है जो पूरी तरह ठीक होने के बाद सर्जरी करके निकाल दी जाएगी।

गौरतलब है कि सिन्हा की कार का शुक्रवार की शाम उस वक़्त एक्सीडेंट हो गया था जब उनका काफिला एनएच-28 से गोरखपुर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान काफिले के एस्कॉर्ट वाहन के आगे अचानक कोई राहगीर आ गया जिससे ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और पीछे चल रही सिन्हा की कार एस्कॉर्ट वाहन से टकरा गई।

इस हादसे में सिन्हा के बाएं हाथ, कंधे और पैर में चोटें आयी। घायलावस्था में उन्हें फ़ौरन गोरखपुर के बेतियाहाता स्थित अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया।

जहां प्राथमिक परीक्षण और उपचार के बाद डॉक्टरों ने चोटिल बाएं हाथ पर कच्चा प्लास्टर चढ़ा दिया था। सिन्हा को शनिवार को तीसरे पहर एयर फाेर्स के विमान से दिल्ली लाकर एम्स में भर्ती कराया गया।